14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ डीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

मौके पर उपायुक्त ने विद्यालय में हो रहे समस्याओं को जल्द ही दूर करने का भरोसा दिलाया. विद्यालय के लाइब्रेरी रूम, पुस्तकालय रूम का भी निरीक्षण किया. उपस्थित शिक्षिकाओं से साप्ताहिक टेस्ट की जानकारी ली.

पाकुड़ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से पढ़ाई से संबंधित जानकारियां ली. छात्राओं से अंग्रेजी अनुवाद करने को लेकर प्रश्न भी पूछे. उन्होंने उपस्थित बच्चियों से पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही. साथ ही सभी शिक्षकों को बच्चियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने वार्डन समेत उपस्थित शिक्षिकाओं से विद्यालय की समस्याओं को लेकर जानकारी ली. उपस्थित शिक्षिकाओं ने विद्यालय में होने वाली समस्याएं पेयजल, विषयवार शिक्षकों की कमी, सोलर प्लांट की मरमती, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था के लिए जनरेटर आदि को लेकर अवगत कराया.

क्या कहा उपायुक्त ने

मौके पर उपायुक्त ने विद्यालय में हो रहे समस्याओं को जल्द ही दूर करने का भरोसा दिलाया. विद्यालय के लाइब्रेरी रूम, पुस्तकालय रूम का भी निरीक्षण किया. उपस्थित शिक्षिकाओं से साप्ताहिक टेस्ट की जानकारी ली. पानी की समस्या को देखते हुए उपायुक्त ने 2 चापानल का निर्माण करने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया. वहीं शिक्षक के द्वारा बताया गया कि 6 से 8 वर्ग में विज्ञान एवं गणित का इंग्लिश मीडियम का पुस्तक उपलब्ध नहीं है. पाकुड़ उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को नामांकन के आधार पर 75- 75 पुस्तक, विज्ञान एवं गणित का इंग्लिश मीडियम का उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के तहत जिले में तीन विद्यालय सम्मिलित किए गए हैं. बच्चों में शिक्षा की स्थिति जानने के लिए विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो इसका प्रयास किया जा रहा है. कहा की शिक्षकों की कमी है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसको देखते हुए छात्राओं को बेहतर कोचिंग, वर्चुअल मोड में क्लासेस मिले प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चे कंपटीशन में आगे बढ़ सके.

Also Read: पाकुड़ : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान को लेकर डीसी से मिला आदिम जनजाति समाज का प्रतिनिधिमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें