कोरोना जांच के मामले में पाकुड़ जिला संताल परगना में अव्वल, झारखंड में छठे स्थान पर
Coronavirus in Jharkhand (पाकुड़) : कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर झारखंड के पाकुड़ जिले में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच के लिए लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. जिले में 17 मई तक 2,44,672 लोगों का कोरोना जांच किया गया है. कोरोना जांच के मामले में पाकुड़ जिला पूरे संताल परगना में पहले स्थान पर है. वहीं, राज्य भर में पाकुड़ जिला छठे स्थान पर है.
Coronavirus in Jharkhand (रमेश भगत, पाकुड़) : कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर झारखंड के पाकुड़ जिले में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच के लिए लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. जिले में 17 मई तक 2,44,672 लोगों का कोरोना जांच किया गया है. कोरोना जांच के मामले में पाकुड़ जिला पूरे संताल परगना में पहले स्थान पर है. वहीं, राज्य भर में पाकुड़ जिला छठे स्थान पर है.
संताल परगना में 17 मई तक पाकुड़ जिला में 2,44,672 लोगों का कोरोना जांच कर पहले स्थान पर रहा. वहीं, देवघर जिला 2,03,487 कोरोना जांच कर दूसरे स्थान पर रहा. दुमका जिला 1,88,088 जांच के साथ तीसरे स्थान पर. जामताड़ा जिला 1,74,886 जांच कर चौथे स्थान पर. गोड्डा जिला 1,69,879 जांच कर पांचवें स्थान पर और साहिबगंज जिला 1,58,326 जांच कर छठे स्थान पर है.
वहीं, 18 मई, 2021 तक पाकुड़ जिले में कुल 2451 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. जिनमें से 2245 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो गये हैं. वहीं 7 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवायी है.
इस संबंध में पाकुड़ डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले में वृहद पैमाने पर लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, ताकि पूर्ण रूप से कोरोना के चेन को फैलने से रोका जा सके. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नया गाइडलाईन आने के साथ ही कोविड जांच केंद्र के अलावे सभी चेक पोस्ट में भी एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उनका त्वरित इलाज किया जा सके.
Posted By : Samir Ranjan.