19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : गोलीकांड के आरोपी इंद्रनील को पुलिस ने भेजा जेल, तीन लोगों पर की प्राथमिकी दर्ज

घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. घायल लोगों के खिलाफ पहले से ही मामला चल रहा है. राम ठाकुर पर छह व विशु कर्मकार पर 12 केस दर्ज है. वहीं शोभित ठाकुर पर एक केस दर्ज है. घटना के बाद इंद्रनील चटर्जी रिवॉल्वर के साथ पश्चिम बंगाल फरार हो गया था.

पाकुड़ शहर के हरिणडांगा बाजार स्थित केरोसिन टंकी के पास जमीन की घेराबंदी के दौरान बुधवार को हुई मारपीट और गोलीबारी मामले में पुलिस ने कुल तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. गोली चलाने के मामले में अनंदिता त्रिवेदी उर्फ अनंदिता जायसवाल ने इंद्रनील चटर्जी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अनंदिता ने इंद्रनील चटर्जी के साथ-साथ विनोद चौधरी, अनारुल शेख, सुरेंद्र पासवान और राजू तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं आलोक जॉय पॉल ने जमीन विवाद में मारपीट को लेकर नगर थाने में इंद्रनील चटर्जी, अनारुल शेख, विनोद चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं सुरेंद्र पासवान ने एसटी-एससी थाने में बाबू पॉल, अंनदिता जायसवाल, सुमित जायसवाल और तुहिन त्रिवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार पुलिस सभी की शिकायतों पर मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गयी है. पश्चिम बंगाल के जंगीपुर से गिरफ्तार इंद्रनील चटर्जी को पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, घटना के बाद इंद्रनील चटर्जी रिवॉल्वर के साथ पश्चिम बंगाल फरार हो गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन को ट्रेस कर गोली चलाने वाले इंद्रनील चटर्जी को पश्चिम बंगाल में होने की पता लगायी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बंगाल पुलिस से संपर्क किया और जंगीपुर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद गुरुवार को नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में इंद्रनील चटर्जी का मेडिकल चेकअप कराकर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.


जमीन विवाद को लेकर चली गोली

पाकुड़ मौजा के दाग संख्या 1839 में स्थित करीब 23 कट्टा जमीन को लेकर तुहिन त्रिवेदी और इंद्रनील चटर्जी के परिवार के बीच विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बुधवार को जमीन की मापी के लिए तुहिन त्रिवेदी, अनंदिता त्रिवेदी अपने कुछ लोगों के साथ जमीन पर गयीं थी, जिसको लेकर इंद्रनील चटर्जी और उनके लोगों ने विरोध किया. मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का निबटारा कर दिया. इसके बाद इंद्रनील चटर्जी जमीन की घेराबंदी कराने की तैयारी करने लगा. इसपर अनंदिता त्रिवेदी के परिवार के लोगों और उनके साथियों ने घेराबंदी का विरोध किया. इंद्रनील चटर्जी ने विवाद बढ़ने पर फायरिंग कर दी. करीब पांच राउंड गोली चली, जिसपर तीन लोग घायल हो गये. इंद्रनील चटर्जी मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल ले गयी. घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद बंगाल रेफर कर दिया गया. घायलों का हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

क्या कहा थाना प्रभारी ने

पाकुड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. घायल लोगों के खिलाफ पहले से ही मामला चल रहा है. राम ठाकुर पर छह व विशु कर्मकार पर 12 केस दर्ज है. वहीं शोभित ठाकुर पर एक केस दर्ज है. जमीन विवाद में इनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. फायरिंग लाइसेंसी रिवॉल्वर से की गयी है. यह जांच का विषय है कि फायरिंग आत्मरक्षा में की गई है या जानबूझकर गोली चलायी गयी है. घटना को लेकर इंद्रनील चटर्जी या उनके परिवार की तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. एसपी एचपी जनार्दनन ने पुलिसकर्मियों को जमीन विवाद में हुई घटना का जिक्र करते हुए इलाके में सक्रिय भू-माफियाओं के आपराधिक इतिहास के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Also Read: पाकुड़: उपायुक्त ने ली विभागों की समीक्षा बैठक, कही बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें