पाकुड़ में नाबालिग की हत्या का खुलासा : प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म के बाद लाठी से की हत्या

एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम ने बताया कि नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना गुनाह कबूल किया है. आरोपी प्रेमी ने घटना को लेकर बताया कि किशोरी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 12:20 PM
an image

पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के धावाडंगाल डैम के पास किशोरी के शव बरामदगी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. किशोरी के नाबालिग प्रेमी ने ही पहले दोस्तों के साथ मिलकर उससे दुष्कर्म किया, फिर लाठी से मारकर हत्या कर दी. बाद में शव को फंदे से टांग दिया. अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

एसडीपीओ ने किया मामले का खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम ने बताया कि नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना गुनाह कबूल किया है. आरोपी प्रेमी ने घटना को लेकर बताया कि किशोरी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

किसी और लड़के से बात करती थी प्रेमिका

कुछ दिनों से वह जब भी किशोरी को फोन करता था, तो उसका फोन हमेशा व्यस्त रह रहा था. धीरे-धीरे पता चला कि किशोरी किसी और लड़के के साथ बातचीत करती है. इस बात को लेकर उसे काफी गुस्सा आया और हत्या की योजना बनायी.

फोन कर डैम के पास बुलाया था किशोरी को

20 जून की शाम अपने दोस्त के मोबाइल से किशोरी को फोन कर उसे डैम के पास बुलाया. किशोरी अंधेरा होने पर डैम के पास पहुंची. प्रेमी ने उसे डैम के पास स्थित झाड़ियों के पास ले गया. इसके बाद उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया. इसके बाद दूसरे लड़के के साथ बातचीत करने को लेकर दोनों में बहस शुरू हुई.

किशोरी के गुप्तांग में डाला कांच का टुकड़ा

आरोपी को गुस्सा आया और डंडे से उसने किशोरी की पीठ पर वार कर दिया, जिससे किशोरी बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी. प्रेमी इतने में ही शांत नहीं हुआ. उसने किशोरी के गुप्तांग में कांच का टुकड़ा डाल कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर गले में गमछा का फंदा डालकर उसे पास में स्थित पेड़ पर टांग दिया.

पहली बार टांगने पर टूट गयी पेड़ की डाली

आरोपी ने बताया कि पहली बार टांगने पर पेड़ की डाली टूट गयी थी. दोबारा किशोरी को उठाकर पेड़ की डाली से टांगा गया. पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले का खुलासा को लेकर एसपी के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम का गठन कर जांच शुरू की गयी थी. किशोरी के पास से बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल्स को खंगालने के बाद मामले का खुलासा हो पाया.

Exit mobile version