Loading election data...

पलामू : नमिता देवी हत्याकांड में 4 गिरफ्तार, अपराधियों ने सामने से मारी थी गोली

पलामू पुलिस ने नमिता देवी हत्याकांड के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं. अपराधियों ने होटल में नमिता के पास जाकर, नजदीक से गोली मारी थी.

By Jaya Bharti | February 11, 2024 1:12 PM

Palamu News: पलामू में हुए नमिता देवी हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में भास्कर पांडेय, रितेश कुमार, महताब खान और बबलू कुमार शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन हथियार भी बरामद किया गया है. आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, खोखा और बाइक जब्त किया गया है. मालूम हो कि सात फरवरी को मेदिनीनगर शहर के सदिक चौक के समीप होटल मुकेश भोजनालय में नामिता देवी की गोली मारकर हत्या की गयी थी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है.

नमिता देवी हत्याकांड में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी

बता दें कि नमिता देवी हत्याकांड में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में मृतक के पुत्र विक्की पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें शहर थाना क्षेत्र के रितेश कुमार चंद्रवंशी उर्फ मामा, मोंटी पांडेय, महताब खान, सद्दाम कुरैशी, वसीम खान व सूरज चंद्रवंशी उर्फ सूरज वर्मा को आरोपी बनाया गया है. आवेदन के अनुसार, पहले के हुए किसी विवाद में नमिता देवी की गोली मारकर हत्या की गयी है.

हत्या पूर्व सुनियोजित थी : एसडीपीओ

मालूम हो कि बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे सदीक मोड़ के समीप होटल मुकेश भोजनालय में दो अपराधियों ने नमिता देवी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये थे. एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि घटना को अंजाम देने में दो अपराधी शामिल थे. उनके पास पिस्तौल थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि अपराधी होटल में नमिता के पास गये और नजदीक से गोली मार दी. हत्या पूर्व सुनियोजित थी.

Also Read: झारखंड: बेटा ही निकला पिता का कातिल, संपत्ति विवाद में तीन लाख में दी थी हत्या की सुपारी, पुत्र समेत दो अरेस्ट
Also Read: झारखंड: बच्चे की हत्या की दोषी महिला को उम्रकैद, 25 हजार का जुर्माना, कोडरमा की अदालत ने सुनाया फैसला

Next Article

Exit mobile version