पलामू टोल प्लाजा के पास हुए गोलीकांड में दो आरोपी युवक गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने के लिए मिले थे इतने रुपये

Palamu Crime News: पलामू टोल प्लाजा के पास हुए गोलीकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक मजदूर के पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने उनके पास से कई हथियार बरामद किये हैं.

By Sameer Oraon | January 29, 2025 6:27 PM
an image

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : सदर थाना क्षेत्र में नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास हुए गोलीकांड में पुलिस ने 23 वर्षीय शुभम कुमार व 30 वर्षीय आकाश कुमार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सात जनवरी को दो अज्ञात लोगों ने नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास गोली गोलीबारी की थी. इस घटना में एक मजदूर के पैर में गोली लगी थी. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए गोली चालन की घटना को अंजाम दिया था.

भारत वाणिज्य ईस्ट प्राइवेट लिमिटेड ने करायी थी प्राथमिकी

गोलीबारी को लेकर भारत वाणिज्य ईस्ट प्राइवेट लिमिटेड ने पलामू पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराई थी. यह कंपनी नेशनल हाइवे का निर्माण कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पलामू पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस कांड में शामिल शुभम रेड़मा की तरफ घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने इस गोलीकांड में शामिल आकाश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शुभम कुमार ने चलायी थी गोली

पलामू एसपी ने बताया कि शुभम कुमार ने ही गोलीबारी की थी. उस दिन मोटरसाइकिल आकाश कुमार चला रहा था. गोलीकांड की घटना के दिन मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद वे मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट लगाकर घूमने लगे थे. पूछताछ में पता चला कि मोटरसाइकिल आकाश का ही है.

राहुल सिंह नामक अपराधी के लिए काम करते हैं दोनों आरोपी युवक

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी राहुल सिंह नामक अपराधी के लिए काम करते हैं. जिस दिन गोलीबारी हुई थी उस दिन इन लोगों के द्वारा बोला गया था कि राहुल सिंह से मैनेज कर लो तभी काम करना होगा. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि आकाश पहले भी दूसरे मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा गोली, एक खाली मैगजीन, पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.

गोली चलाने के लिए दिया गया था 60 हजार

एसपी ने बताया कि राहुल सिंह के द्वारा शुभम कुमार को गोली चलाने के लिए 60 हजार दिये गये थे. जिसमें से शुभम ने 20 हजार आकाश कुमार को दिये थे. इस छापेमारी में एसडीपीओ सदर मणि भूषण प्रसाद, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, मनोज मुंडा, आरक्षी वचन राम, सुधीर कुमार पासवान, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र पाल, तकनीकी शाखा की टीम व शहर थाना के टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे.

Also Read: Mahakumbh Stampede : हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से कही दी बड़ी बात

Exit mobile version