झारखंड के Palamu Tiger Reserve का नन्हा हाथी मंडल डैम की कोयल नदी में गिरा, रेस्क्यू कर बचाया गया

Jharkhand News : पलामू टाइगर रिजर्व में मंडल डैम के समीप कोयल नदी में जंगली हाथियों के झुंड से दो माह का नन्हा नर हाथी पानी पीने के दौरान गिर गया. पानी के बहाव के कारण वह किनारे से दूर नदी में चला गया. हाथियों के द्वारा उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन उस नन्हे हाथी को वे नहीं निकाल सके.

By Guru Swarup Mishra | September 10, 2022 10:55 AM

Jharkhand News : पलामू टाइगर रिजर्व में मंडल डैम के समीप कोयल नदी में जंगली हाथियों के झुंड से दो माह का नन्हा नर हाथी पानी पीने के दौरान गिर गया. पानी के बहाव के कारण वह किनारे से दूर नदी में चला गया. झुंड में शामिल हाथियों के द्वारा उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन उस नन्हे हाथी को बाहर निकालने में असमर्थ हो गये, तो हाथियों का झुंड उसे वहीं छोड़कर जंगल में चला गया. इधर, नदी में गिरे हाथी को बच्चों के द्वारा भी बाहर निकलने का प्रयास किया गया, लेकिन पत्थर होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका. ग्रामीण द्वारा हाथी के बच्चे को देखा गया, इसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने स्थानीय लोगों व सीआरपीएफ के जवानों के सहयोग से रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

हाथी के बच्चे के कान और आंख के पास चोट के निशान देखे गये हैं. इसके बाद उसे मंडल वन विभाग के कार्यालय और देर रात बेतला लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वन विभाग के द्वारा उसे दूध और केला खाने को दिया गया. चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के जरिये उसे सामान्य अवस्था में लाने का प्रयास किया जा रहा है. जिस हाथी के झुंड से बिछड़ कर बच्चा हाथी नदी में गिरा है, उसकी खोजबीन पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा शुरू कर दी गयी है. वन विभाग के कर्मियों की टीम अलग-अलग क्षेत्र में खोजबीन में लगी हुई है.

पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि नदी से रेस्क्यू कर लाया गया हाथी पूरी तरह सुरक्षित है. रविवार को उसे उसके बिछड़े हुए झुंड में मिलाने का काम किया जाएगा. हाथियों के झुंड की तलाश जारी है. सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. हाथी के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला, लातेहार

Next Article

Exit mobile version