‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को लगातार चर्चित हस्तियों से सराहना मिल रही है और लोग सोशल मीडिया पर भी इस सच्ची घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में ऐसी अफवाह उड़ी कि फिल्म काल्पनिक है. अब काल्पनिक सामग्री दिखाए जाने की अफवाहों पर फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनके पति ने फिल्म के लिए शोध करने में कई साल लगा दिये और उनके पास लगभग 4000 घंटे के शोध वीडियो हैं.
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पल्लवी जोशी ने कहा, “हम दुनिया भर में गए, यूएसए, यूके, जर्मनी, सिंगापुर, जम्मू और कश्मीर, पुणे, थाईलैंड, दिल्ली, जहां भी हमें पीड़ित का पहला परिवार मिला, जिसके पिता कत्ल हुआ था, जिसकी मां का रेप हुआ था, जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को अपनी आंखों के सामने कत्ल होते देखा.. हम उन लोगों से मिले हैं.”
पलायन के पीड़ितों के परिवारों के इंटरव्यू के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए पल्लवी ने कहा, “जब हम अपने पहले इंटरव्यू के लिए गए तो हमें पता था कि विषय के पिता की हत्या कर दी गई थी, लेकिन यह नहीं पता था कि यह कैसे हुआ. जब हम वहां गए, तो उन्होंने खुशी और बड़े आतिथ्य के साथ हमारा स्वागत किया. जब हम इंटरव्यू के लिए बैठे तो उन्होंने अपने सुखी बचपन से लेकर दुखद घटना तक, सब कुछ बताया. अपने पिता की मृत्यु के बारे में बात करते हुए, उन्होंने (बेटी) कहा कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और 50 टुकड़ों में काटकर एक बोरी में भरकर फेंक दिया गया. 2-3 दिनों के बाद जब बोरी सामने आई, तो शरीर पर उनके आईडी कार्ड के टुकड़े से शव की पहचान की.”
Also Read: प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर, आनंद आहूजा संग जल्द करेंगी नन्हे मेहमान का स्वागत
पल्लवी जोशी ने आगे कहा, हमने उनके लंबे फॉर्मेट के वीडियो इंटरव्यू शूट किए और हमारे पास वो वीडियो भी हैं जो लोगों के सामने भी आएंगे… तो अगर कोई मुझ पर आरोप लगा रहा है कि फिल्म में कुछ गलत है, तो आप आकर पूरे 4,000 घंटे देख सकते हैं. हमारे शोध का जो वीडियो है.” बता दें कि पल्लवी जोशी ने ‘कश्मीर कॉज’ में विश्वास रखने वाली प्रोफेसर राधिका मेनन की भूमिका निभाई है. अभिनेता जो निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की पत्नी भी हैं और वो पहले दिन से इस परियोजना का हिस्सा हैं. पल्लवी जोशी ने कहा कि, हर दिन हम ऐसी 3-4 कहानियाँ सुनते थे जिसने हमें झकझोरा और सोचने पर मजबूर कर दिया.