Loading election data...

BJP नेता पामेला गोस्वामी मामले में नया ट्विस्ट, पिता ने बताया ड्रग एडिक्ट, कोलकाता पुलिस के इस दावे में कितना है दम?

Pamela Goswami BJP: भारतीय जनता पार्टी की युवा नेता पामेला गोस्वामी के मामले में कोलकाता पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. कोलकाता पुलिस ने पामेला के पिता के हवाले से कहा है कि पामेला को ड्रग्स लेने की लत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2021 3:12 PM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की युवा नेता पामेला गोस्वामी के मामले में कोलकाता पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. कोलकाता पुलिस ने पामेला के पिता के हवाले से कहा है कि पामेला को ड्रग्स लेने की लत है.

ड्रग्स के साथ अलीपुर इलाके से गिरफ्तार की गयी भाजपा की युवा शाखा की नेता पामेला गोस्वामी के पिता ने कथित तौर पर कोलकाता पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी को मादक पदार्थ की लत अपने एक मित्र के कारण लगी है. वह चाहते हैं कि उस पर ‘निगरानी’ रखी जाये.

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गोस्वामी के साथ गिरफ्तार किये गये उनके मित्र प्रवीर कुमार डे कुछ वक्त से उनके साथ रह रहे थे. अदालत में पेशी के समय गोस्वामी ने पुलिस की पकड़ से छूटने की कोशिश की और चिल्लाकर कहा कि राकेश सिंह ने उनकी गिरफ्तारी की साजिश की है.

Also Read: 22 फरवरी को फिर बंगाल में PM Modi, चुनाव से पहले बंगाल को ये गिफ्ट देकर बढ़ायेंगे ममता बनर्जी की टेंशन

राकेश सिंह भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के करीबी हैं. फैशन मॉडल रह चुकीं पामेला को 25 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

कोकीन के साथ गिरफ्तार हुई थी पामेला

पामेला के थैले और कार में लाखों रुपये मूल्य का 90 ग्राम कोकीन कथित तौर पर पाये जाने के बाद उन्हें, उनके मित्र डे और उनके (पामेला के) निजी सुरक्षा गार्ड को शुक्रवार को कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले 28 फरवरी को ब्रिगेड में सोनिया, राहुल, प्रियंका? कांग्रेस-वाम मोर्चा की रैली में आयेंगे 10 लाख लोग, लेफ्ट का दावा

पामेला ने शहर की अदालत से लॉक-अप में ले जाये जाने के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सीआइडी जांच चाहती हूं. भाजपा के राकेश सिंह, जो कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी हैं, को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह (मेरे खिलाफ) एक साजिश है. मेरे पास सारे सबूत हैं.’

तृणमूल एवं पुलिस ने पामेला को सिखाया-पढ़ाया : राकेश सिंह

राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस ने गोस्वामी को उनके खिलाफ ‘सिखा-पढ़ा’ दिया है. उन्होंने कहा कि वह एक साल से अधिक समय से पामेला के संपर्क में नहीं थे और किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता आगमन से पहले हेलीकॉप्टर से लिया सुरक्षा का जायजा

राकेश सिंह ने कहा, ‘यदि मैं संलिप्त हूं, तो वे मुझे या कैलाश विजयवर्गीय या अमित शाह को बुला सकते हैं. मुझे लगता है कि पुलिस ने उसे सिखाया-पढ़ाया है. मैं डेढ़ वर्ष से पामेला के संपर्क में नहीं हूं.’

किसी भी जांच का सामना करने को तैयार : राकेश

उन्होंने कहा, ‘यह संभव है कि कोलकाता पुलिस तृणमूल कांग्रेस के निर्देशों का पालन कर रही हो. वे मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप हैं और मैं किसी भी चुनौती या जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं.’

भाजपा का असली चेहरा सामने आया : तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि पूरा प्रकरण भाजपा के असली चेहरे को दर्शाता है. पार्टी महासचिव एवं राज्य में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘इससे पहले, उनकी (भाजपा की) एक नेता बच्चों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुई थीं. अब एक अन्य नेता ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई हैं. इससे सिर्फ यही साबित होता है कि भाजपा और उसके नेताओं का असली चेहरा क्या है.’

न्याय तंत्र पर भरोसा : कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि उन्हें न्याय तंत्र पर भरोसा है और कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस घटना के बारे में नहीं मालूम और इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे हमारे कनूनी तंत्र पर पूरा भरोसा है. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो कानून अपना काम करेगा.’

पामेला के पिता की शिकायत पर की गयी कार्रवाी : कोलकाता पुलिस

कोलकाता पुलिस ने कहा है कि गोस्वामी के पिता की ओर से पिछले वर्ष अप्रैल में शिकायत मिलने के बाद से वे गोस्वामी और उनके मित्र प्रवीर पर नजर रख रहे थे. कौशिक गोस्वामी ने शहर पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि प्रबीर ने ही पामेला को मादक पदार्थों का आदी बनाया है.

Also Read: भाजपा को दोहरा झटका, युवा महिला नेता ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, अमित शाह को कोर्ट का समन

उनका आरोप है कि प्रबीर ने अपना वो वादा भी नहीं निभाया कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर पामेला से विवाह करेगा. पत्र में प्रवीर की गतिविधियों पर भी नजर रखने की अपील की गयी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version