Loading election data...

Pamela Goswami मामले में नया मोड़, अब BJP नेता राकेश सिंह ने लिखा कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पत्र, जानें

Pamela Goswami Latest Update : कोकीन के साथ गिरफ्तार हुई बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी के खुलासे मामले में नया मोड़ आ गया है. पामेला गोस्वामी ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के जिस करीबी नेता राकेश सिंह का नाम लिया था, अब राकेश ने इसपर कमिश्नर को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 9:35 PM

Bengal News : कोकीन के साथ गिरफ्तार हुई बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी के खुलासे मामले में नया मोड़ आ गया है. पामेला गोस्वामी ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के जिस करीबी नेता राकेश सिंह का नाम लिया था, अब राकेश ने इसपर कमिश्नर को पत्र लिखा है.

राकेश सिंंह ने अपने पत्र में कहा है कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. अब अगर एक बार भी पामेला गोस्वामी मीडिया के बीच नाम लेगी तो, मैं पुलिस पर मानहानि करुंगा. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी अपनाऊंगा. राकेश सिंह ने इसी के साथ पुलिस को जांच में सहयोग देने की भी बात कही है.

खुफिया विभाग ने किया तलब- सूत्रों के अनुसार कोलकाता पुलिस की खुफिया विभाग ने राकेश सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया है. विभाग ने नोटिस भेजकर पामेला गोस्वामी से जुड़े केस में तलब किया है. हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता राकेश सिंह आज पुलिस के समक्ष पेश नहीं होंगे.

बता दें कि कोर्ट में पेशी के दौरान पामेला ने वहां मौजूद मीडिया से कहा कि बीजेपी के ही कुछ नेता साजिश कर मुझे फंसा रहे हैं. मैं चाहती हूं कि इस मामले की जांच सीआईडी की टीम करे. वहीं पामेला ने अपने आरोप में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के किसी करीबी राकेश सिंंह का भी नाम लिया.

राकेश सिंह ने ये भी आरोप लगाया- राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस ने गोस्वामी को उनके खिलाफ ‘सिखा-पढ़ा’ दिया है. उन्होंने कहा कि वह एक साल से अधिक समय से पामेला के संपर्क में नहीं थे और किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.

Also Read: BJP नेता पामेला गोस्वामी मामले में नया ट्विस्ट, पिता ने बताया ड्रग एडिक्ट, कोलकाता पुलिस के इस दावे में कितना है दम?

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version