PHotos : कांकसा अजय नदी में पत्थर लदा डंपर फंसा, चालक व खलासी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले

विभिन्न कारणों से प्रतिदिन हजारों लोग पुल के दोनों ओर से आवागमन करते हैं. अब देखना यह है कि आवागमन व्यवस्था कब बहाल होती है. इस घटना के बाद बीरभूम जिला पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त नदी के अस्थाई सेतु पर पुनः प्रतिबंध लगा दिया गया है. वही सेतु का मरम्मत कार्य भी रोक दिया गया है.

By Shinki Singh | September 23, 2023 1:09 PM
undefined
Photos : कांकसा अजय नदी में पत्थर लदा डंपर फंसा, चालक व खलासी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले 6

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के विद बिहार अंचल के शिवपुर और बीरभूम जिले के इलमबाजार के जयदेव के मध्य अजय नदी में मौजूद अस्थाई सेतु के निर्माण कार्य हेतु पत्थर लेकर आया एक डंपर नदी में आधा फंस गया. किसी तरह डंपर का चालक और खलासी जान बचाकर नदी से तैर कर बाहर निकले.

Photos : कांकसा अजय नदी में पत्थर लदा डंपर फंसा, चालक व खलासी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले 7

नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ही यह हादसा हुआ. बताया जाता है की हाल ही में अजय नदी पर बना अस्थाई सेतु नदी में बढ़े जलस्तर और तेज प्रवाह के कारण टूट गया था. जिसके कारण बीरभूम और पश्चिम बर्दवान जिले के मध्य इस रास्ते से आवागमन ठप पड़ गया था. इस बीच नदी का जल स्तर कम होने पर अस्थाई सेतु का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.

Photos : कांकसा अजय नदी में पत्थर लदा डंपर फंसा, चालक व खलासी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले 8

इस बाबत डंपर से पत्थर आज सुबह गिराया जा रहा था तभी अचानक नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण आधी खाली हुई डंपर नदी में डूब कर फंस गई . बताया जाता है की जब यह घटना घटी उस वक्त कुछ अस्थाई सेतु के निर्माण मजदूर अस्थायी सेतु पर काम कर रहे थे. वे भी तैर कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गये.

Photos : कांकसा अजय नदी में पत्थर लदा डंपर फंसा, चालक व खलासी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले 9

स्थानीय निवासी अवनी मजूमदार का कहना है की डंपर अस्थाई सेतु के निर्माण कार्य हेतु पत्थर लेकर आया था. आधा खाली करने के बाद अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके कारण ही यह घटना घटी.एक अन्य निवासी गोंसाई बागदी ने कहा, जब डंपर पत्थर खाली कर रही थी उस समय पानी बहुत कम था. लेकिन अचानक नदी में पानी बढ़ गया, डंपर फंस गई .

Photos : कांकसा अजय नदी में पत्थर लदा डंपर फंसा, चालक व खलासी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले 10

कुछ दिन से पश्चिम बर्दवान और बीरभूम के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इस अस्थाई पुल टूटने के कारण दोनों जिलों की आवागमन व्यवस्था रुक गई है .

Next Article

Exit mobile version