आंशिक गहमागहमी के बीच कांकसा ग्राम पंचायत की प्रधान और उप प्रधान समेत चार पंचायतों का गठन

नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों को ही पंचायत कार्यालय में प्रवेश की इजाजत थी. वह भी बगैर मोबाइल फोन के भीतर गये. इस दौरान तृणमूल के जीते 18 पंचायत सदस्य भाजपा के 10 तथा माकपा के दो पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2023 5:23 PM
an image

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के कुल सात ग्राम पंचायतों में से गुरुवार को चार ग्राम पंचायत पर तृणमूल कांग्रेस के प्रधान और उप प्रधान को लेकर पंचायत का गठन हुआ. इस बीच कई पंचायतों में आंशिक गहमागहमी के बीच तृणमूल कांग्रेस की जिला कमेटी द्वारा घोषित प्रधान और उप प्रधान समेत अन्य पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. पानागढ़ बाजार स्थित कांकसा ग्राम पंचायत कार्यालय के क्षेत्र में 144 धारा लगायी गयी थी. इस दौरान कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल और कांकसा थाना आइसी संदीप चट्टराज की ओर से पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों को ही पंचायत कार्यालय में प्रवेश की थी अनुमति

केवल नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों को ही पंचायत कार्यालय में प्रवेश की इजाजत थी. वह भी बगैर मोबाइल फोन के भीतर गये. इस दौरान तृणमूल के जीते 18 पंचायत सदस्य भाजपा के 10 तथा माकपा के दो पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए. तृणमूल के सदस्यों की बढ़त को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस समर्थित पंचायत का गठन हुआ. कांकसा ग्राम पंचायत की प्रधान सुमना साहा को तथा उप प्रधान नसीम हैदर मल्लिक उर्फ उज्जवल मल्लिक को बनाया गया. गुलाल और हरे अबीर और गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस पानागढ़ बाजार में निकाला गया.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत
वह क्षेत्र के हित और विकास के लिए काम करेंगी : सुमना साहा

मौके पर कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष भवानी प्रसाद भट्टाचार्य समेत तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद थे. प्रधान बनने के बाद सुमना साहा ने कहा कि वह क्षेत्र के हित और विकास के लिए काम करेंगी. दूसरी ओर त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत में भी प्रधान और उप प्रधान समेत अन्य सदस्यों ने शपथ ली. त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत की प्रधान सपना बागदी तथा उप प्रधान प्रसेनजीत घोष को बनाया गया. वहीं अमलाजोड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान कोनिका बाग तथा उप प्रधान नसीम अली मीर को बनाया गया.गोपालपुर ग्राम पंचायत के प्रधान और उप प्रधान के नाम की घोषणा की गई.

Also Read: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में फिर से कोरोना का कहर, 3 लोगों की संक्रमण से मौत

Exit mobile version