West Bengal : प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, प्रेमी ने दी जान

हालांकि पुलिस इस सुसाइट नोट को लेकर भी जांच कर रही है की वास्तव में उक्त सुसाइट नोट मिलन ने ही लिखा है या इसके पीछे और कोई षडयंत्र है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया की मिलन दुर्गापुर के एक निजी फैक्ट्री में काम करता था.

By Shinki Singh | October 18, 2023 4:11 PM

पानागढ़, मुकेश तिवारी : प्रेमिका के विवाह के लिये राजी नहीं होने पर प्रेमी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह घटना पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के विद बिहार की है. बुधवार को एक युवक का फांसी से झूलता शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मृतक युवक का नाम मिलन डोम (25) बताया है. पुलिस ने शव को बरामद कर आज ही दुर्गापुर महकमा अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. पुलिस को मौके वारदात से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

उक्त सुसाइट नोट के अनुसार पुलिस का अनुमान है की मृतक युवक ने इस बात का उल्लेख किया है की वह जिस लड़की से प्यार करता था उसी से शादी करना चाहता था लेकिन मेरे ही परिजन यानी मेरी मां और मेरे पिता इस शादी से आपत्ति थी. मजबूरन मैं आत्महत्या कर रहा हूं. हालांकि पुलिस इस सुसाइट नोट को लेकर भी जांच कर रही है की वास्तव में उक्त सुसाइट नोट मिलन ने ही लिखा है या इसके पीछे और कोई षडयंत्र है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया की मिलन दुर्गापुर के एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. इस घटना के बाद परिवार समेत गांव में मातम है.

Also Read: WB News: सीएम ममता बनर्जी के करीबी मंत्री फिरहाद हकीम के घर सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है मामला
मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना इलाके के अस्पताल पाड़ा इलाके में मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर घर में ही आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है .पुलिस ने मृतक व्यक्ति का नाम असित गोराई (46) बताया गया है.

Also Read: Sarkari Naukri: दुर्गा पूजा से पहले ममता बनर्जी ने दी खुशखबरी, बंगाल में इतने टीचर्स को मिलेगी नौकरी

Next Article

Exit mobile version