Photos : आरपीएफ के स्थापना दिवस पर पानागढ़ में एकता दौड़, मौके पर योग सत्र के साथ पौधे भी रोपे गये
आरपीएफ कार्यालय व बैरक परिसर के साथ रेलवे की भूमि पर करीब 50 पौधे भी लगाये गये. इसके अलावा आरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने सुबह आरपीएफ पोस्ट कार्यालय के समक्ष योगाभ्यास भी किया.
पानागढ़, मुकेश तिवारी : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पानागढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के विभिन्न इलाकों में बुधवार सुबह आरपीएफ के स्थापना दिवस के मौके पर पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट की ओर से कई कार्यक्रम हुए.
उस दौरान पानागढ़ स्टेशन से लगे 103 नंबर रेल गेट से 102 नंबर रेल गेट तक एकता दौड़ आयोजित हुई, जिसमें आरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने सोत्साह भाग लिया.
इसके अलावा आरपीएफ कार्यालय व बैरक परिसर के साथ रेलवे की भूमि पर करीब 50 पौधे भी लगाये गये. इसके अलावा आरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने सुबह आरपीएफ पोस्ट कार्यालय के समक्ष योगाभ्यास भी किया.
मौके पर पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक संजय कुमार, उप-निरीक्षक आरएस सिंह, सहायक निरीक्षक जावेद खान समेत अन्य अधिकारी व जवान सक्रिय रहे.
निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरपीएफ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को हमलोगों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए.
मुख्य रूप से आरपीएफ के अफसरों व जवानों को लेकर दौड़ आयोजित हुई. उसके बाद योग सत्र व पौधारोपण कार्यक्रम हुआ.