13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई. पड़ोसियों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसकी सूचना कांकसा थाने को दी गयी. एसीपी (कांकसा) सुमन कुमार जायसवाल, डीसी (पूर्व) कुमार गौतम मौके पर आये.

Undefined
Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस 9

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के रेलपार शारदा पल्ली इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक भयानक घटना घटी. हमलावर ने घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की ‘हत्या’ कर दी. पता चला कि हत्यारे का सिर हेलमेट से ढका हुआ था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Undefined
Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस 10

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शारदा पल्ली निवासी धनंजय विश्वकर्मा कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी के घर असम गए थे. पानागढ़ स्थित घर पर उनकी एक बेटी, धनंजय की सास और शाला का बेटा था.

Undefined
Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस 11

शुक्रवार की दोपहर धनंजय के भाई की पत्नी ने देखा कि हेलमेट पहने एक व्यक्ति धनंजय के घर आया है. थोड़ी देर बाद वह चला जाता है. इसके बाद धनंजय के भाई की पत्नी ने घर में जाकर देखा तो वहां तीन शव पड़े हुए थे. दो कमरों में बेटी और सास के शव पड़े थे.

Undefined
Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस 12

शाला के बेटे का शव आंगन में पड़ा था. पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान सिमरन विश्वकर्मा (23), सीता देवी (70) और सोनू विश्वकर्मा (22) के रूप में हुई है.

Undefined
Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस 13

सूचना फोरेंसिक विभाग को दी गई .फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए है. बेटी और सास के गले पर गला घोटने के निशान मिले. वही शाला के बेटे का खून बह रहा था.धनंजय के भाई, उनकी पत्नी और पड़ोसियों का आरोप है कि तीनों की हत्या की गयी है.

Undefined
Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस 14

शुरुआत में पुलिस ने भी यह मान लिया है कि तीन लोगों की हत्या की गई है. हालांकि, हत्या का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है.पुलिस ने बताया कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी.

Undefined
Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस 15

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत है. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया की मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे है.

Undefined
Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस 16

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है इसके कारणों की भी जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें