23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ मर्डर केस : घर से तीन सेलफोन भी गायब, ट्रेस कर रही पुलिस

सिमरन की मां ने जिन युवकों पर सवाल खड़ा किया है पुलिस उनके पूछताछ चला रही है .लेकिन अभी तक पुलिस के हाथो में ठोस सबूत नहीं मिल पाए है. लेकिन कई तथ्य पुलिस के समक्ष आया है जिसके सहारे पुलिस इस हत्या कांड की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाने में जुटी हुई है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रेलपार शारदा पल्ली में गत शुक्रवार को धनंजय विश्वकर्मा छोटी बेटी सिमरन विश्वकर्मा (23) समेत तीन लोगों की गला घोट कर की गई नृशंस हत्या को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार पुलिस घटना वाले दिन से गायब हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर आरोपी को गिफ्तार करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी है. वही घटना वाले दिन कौन कौन सा मोबाइल किस कंपनी का उस समय वहां मौजूद था वह मोबाइल किन किन लोगों का था आदि लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.उसके साथ ही सिमरन के मोबाइल का क्लाउड को लेकर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस सूत्रों का अनुमान है की सिमरन के मोबाइल फोन में कुछ ऐसा था जिसे लेकर हत्यारा को कोई परेशानी हो सकती थी. जिसे लेकर सिमरन की हत्या के बाद सिमरन का मोबाइल भी घटना के बाद गायब है.


घटना के दिन घर मोबाइल व चार्जर तक हत्यारा लेकर भाग गया था

घटना के दिन घर से तीन मोबाइल उसका चार्जर तक हत्यारा लेकर भाग गया था. तीन मोबाइल में एक आई फोन भी मौजूद था. इधर इस कांड के बाद परिवार के लोग सोमवार को सिमरन की मौत के बाद तीन दिनों में ही श्राद्ध कर्म मजबूरन निपटा रहे है. परिवार सूत्रों के अनुसार हत्यारा पूरी जानकारी और प्री प्लान के अनुसार ही घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि हत्यारे को पता था की घर में सिमरन के पिता और उसकी मां असम गए हुए है. गत सोमवार को ही सिमरन के माता-पिता अपनी बड़ी बेटी के घर गए थे. लेकिन उससे पहले सिमरन के पिता ने झारखंड बोकारो से अपनी सास सीता देवी (70) और साले के बेटे सोनू विश्वकर्मा (22) को पानागढ़ शारदा पल्ली बुला लिए थे. ताकि घर पर सिमरन अकेली न पड़ जाए. लेकिन किसे क्या पता था की इस तरह की घटना घट जाएगी. एक ही परिवार के तीन लोगों की दिन दहाड़े कोई हत्या कर आसानी से फरार हो जायेगा.

Also Read: Photos : पानागढ़ में दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अभी तक पुलिस के हाथो में ठोस सबूत नहीं मिल पाए

इस हत्या कि गुत्थी भी सिमरन के साथ ही दफन हो गई. आखिर वह हेलमेट पहने आने वाला युवक कौन था जिसे सिमरन की चाची ने देखा था. सिमरन उक्त हेलमेट धारी युवक की उंगली पकड़ कर घर के भीतर ले गई ? विदेशी कुत्ता बकू भी जो पड़ोसी को भी देख कर भौकता है उस हेलमेट पहने युवक को देख जरा भी नहीं भौंका ? इन सब बातों से पुलिस के समक्ष यह स्पष्ट हो जाता है की सिमरन भली भांति उक्त युवक को पहचानती थी. आखिर घर के भीतर क्या कुछ हुआ की हत्यारे ने एक के बाद एक बुजुर्ग महिला यानी सिमरन की नानी समेत सोनू और खुद सिमरन तक की हत्या कर दी ? सिमरन की मां ने जिन युवकों पर सवाल खड़ा किया है पुलिस उनके पूछताछ चला रही है .लेकिन अभी तक पुलिस के हाथो में ठोस सबूत नहीं मिल पाए है. लेकिन कई तथ्य पुलिस के समक्ष आया है जिसके सहारे पुलिस इस हत्या कांड की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाने में जुटी हुई है.

Also Read: WB News : पानागढ़ में अवैध रूप से तालाब को भर कर भू-माफिया द्वारा किया जा रहा व्यवसाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें