पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिला के मध्य पानागढ़ इलमबाजार 14 नंबर सड़क के मध्य कांकसा थाना के पियारीगंज के पास कुनूर नदी पर मौजूद सेतु की जर्जर अवस्था को देखते मरम्मत कार्य हेतु मंगलवार से आगामी 30 सितंबर रात तक सड़क से वाहनों का आवागमन जिला प्रशासन द्वारा बाधित कर दिया गया है.
पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना इलाके में इस सड़क पर कुनूर नदी पर मौजूद पुल है की हालत को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है. बताया जाता है की मरम्मत के अभाव और भारी यातायात के कारण पुल कमजोर हो गया था.
आज से शुरू हुए मरम्मत कार्य का जायजा लेने हेतु आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक, कांकसा एसीपी ट्रैफिक आदि पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे.बताया जाता है की उत्तर बंगाल को दक्षिण बंगाल से जोड़ने वाली यह एक महत्वपूर्ण सड़क है. कोलकाता, बर्दवान के रास्ते बीरभूम की ओर जाने वाले वाहन को इस राज्य राजमार्ग से जाना पड़ता है.
कमजोर पुल में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं. हाल में पुल के नवीनीकरण का कुछ कार्य किया गया था लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है. कार्य विभाग ने फिर से जीर्णोद्धार की पहल की है.
इसलिए प्रशासन ने आज से 30 सितंबर की आधी रात तक इस पुल पर यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की है इस बीच पुल की मरम्मत के लिए पुल के पास से गुजर रही जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग की पानी की पाइप लाइन काट दिये जाने से पियारीगंज क्षेत्र में पेयजल का भीषण संकट भी शुरू हो गया है.