20 अप्रैल बुधवार 2022
वैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्थी शाम -04:43 उपरांत पंचमी
श्री शुभ संवत-2079,शाके-1944, हिजरी सन-1443-44
सूर्योदय-05:23
सूर्यास्त-06:15
सूर्योदय कालीन नक्षत्र
-ज्येष्ठा उपरांत मूल ,योग-वरीयान , करण-वव
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य -मेष , चंद्रमा- वृश्चिक , मंगल-कुंभ ,बुध-मेष , गुरु-मीन,शुक्र-कुम्भ ,शनि-मकर,राहु-
मेष,केतु-तुला
चौघड़िया-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक चर
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ
राहुकाल 12 से 3 1:30 तक।
उपायः गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
आराधनाः ॐ गं गणपतये नमःखरीदारी के लिए
शुभ समयः दोपहर 12.00 से 01.30 बजे तक
दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर
।।अथ राशि फलम्।।