13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat Chunav 2021: जनवरी के पहले हफ्ते में पंचायत चुनाव की होगी घोषणा, मंत्री हफीजुल हसन ने दिये संकेत

जनवरी के पहले हफ्ते में झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसका संकेत अल्पसंख्यक कल्याण व खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने दी. कहा कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव को लेकर तैयार कर ली है.

Jharkhand News (गिरिडीह) : झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण व खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने जनवरी के पहले हफ्ते में पंचायत चुनाव होने की बात कही है. राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है. झारखंड स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने गिरिडीह आये मंत्री श्री हफीजुल ने परिसदन में पत्रकारों से यह बातें कही.

श्री हफीजुल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में विकास के कई कार्य रूके थे, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाने के बाद से राज्य में विकास कार्य तेज गति से होने लगे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण ही निर्धारित समय पर पंचायत चुनाव नहीं हो पाया था, लेकिन वर्तमान में स्थिति सुधरने के बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर जनवरी माह में इसकी घोषणा हो जायेगी.

इधर, भाजपा की मांग पर मंत्री श्री हफीजुल ने कहा कि जब राज्य में उनकी सरकार थी, तो दलीय आधार पर चुनाव क्यों नहीं कराया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दलीय आधार पर पंचायत चुनाव होने से संगठन कमजोर हो जायेगा.

Also Read: भगवान महावीर के एक स्लोगन ने बदल दी इंजीनियर अविरल जैन की जिंदगी, 30 लाख का पैकेज छोड़ बनेंगे जैन मुनि

उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए पंचायत चुनाव की तिथि एक माह तक के लिए बढ़ी है. अभी तेजी से विकास योजनाओं को धरातल पर लाना है. कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई कार्य हो रहे हैं. राज्यभर के 353 कब्रिस्तानों की घेराबंदी को मंजूरी दे दी गयी है. मदरसा बोर्ड, उर्दू एकेडमी आदि का विकास किया जा रहा है. साथ ही अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. इसके तहत कई अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों की मंजूरी दी गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें