19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पंचायत चुनाव में 39,330 पद SC ST और OBC के लिए आरक्षित, 56 फीसदी पदों पर होंगी महिलाएं

झारखंड के 4,345 पंचायतों में कुल 63,701 पदों के लिए त्रिस्तरीय चुनाव होना है. इनमें से 39,330 पंचायतों को एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है. पंचायतों में अनुसूचित जनजाति के लिए सबसे अधिक 21,283 पद आरक्षित किया गया है.

झारखंड के 4,345 पंचायतों में कुल 63,701 पदों के लिए त्रिस्तरीय चुनाव होना है. इनमें से 39,330 पंचायतों को एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है. पंचायतों में अनुसूचित जनजाति के लिए सबसे अधिक 21,283 पद आरक्षित किया गया है.

वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 8063 और अनुसूचित जाति के लिए 7,216 पर रिजर्व किये गये हैं. पंचायतों में अनारक्षित पदों की कुल संख्या 25,725 होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के विभिन्न पदों पर आरक्षण से संबंधित सूचना सार्वजनिक कर दी गयी है.

56 फीसदी पदों पर होंगी महिलाएं : चुनाव में महिलाओं के लिए कुल 56.78 प्रतिशत पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों में से 63.91 प्रतिशत पर महिलाएं होंगी.

वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पदों में से 54.63 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है. जबकि, अन्य पिछड़ा वर्ग के 59.84 पद और अनारक्षित वर्ग के 55.80 पदों को महिलाओं से ही भरा जायेगा.

Also Read: Ranchi News: आदिवासियों की जमीन वापसी के लिए बने सख्त कानून, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रस्ताव पारित

पद का नाम पद एससी एसटी ओबीसी अन्य

जिला परिषद सदस्य 536 64 178 92 202

मुखिया 4,345 412 2,315 448 1170

पंचायत समिति सदस्य 5,341 639 1807 874 2021

ग्राम पंचायत सदस्य 53,479 6,108 18,330 8063 20,978

Also Read: झारखंड सरकार को आदिवासियों की चिंता नहीं, अर्जुन मुंडा का आरोप, कहा- एकलव्य स्कूल की राह में अटका रहे रोड़े

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें