Loading election data...

झारखंड में पंचायत चुनाव की जल्द होगी घोषणा, मंत्री आलमगीर बोले- अंतिम चरण में है मतदाता सूची का प्रकाशन

Jharkhand news: झारखंड में जल्द ही पंचायत चुनाव के तारीखों का एलान होगा. इस बात की घोषणा मंत्री आलमगीर आलम ने हजारीबाग में पत्रकारों से बात करते हुए कही. साथ ही कहा कि मतदाता सूची प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 1:01 PM

Jharkhand news: झारखंड के ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री अालमगीर आलम ने जल्द पंचायत चुनाव होने की बात कही. पूरे राज्य में मतदाता सूची प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में है. मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में विलंब से विकास कार्य में कोई रूकावट नहीं आया है. गांव-गांव में विकास कार्य लगातार जारी है.

भाजपा सरकार की देन है भाषा विवाद

कांग्रेस के एक दिवसीय जन सुनवाई कार्यक्रम में भाग लेने हजारीबाग आये संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने पत्रकारों से कहा कि भाषा विवाद भाजपा सरकार की देन है. झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन की सरकार इस विवाद को दूर करेगी.

जल्द आयेगा नियोजन नीति

मंत्री श्री आलम ने कहा कि झारखंड में नियोजन नीति जल्द लाया जा रहा है. इससे युवाओं को सरकार रोजगार मुहैया करायेगी. कहा कि बेरोजगारों को रोजगार और स्वरोजगार दिलाने को लेकर सरकार प्रयासरत है. राज्य में जल्द ही नियोजन नीति आयेगा, ताकि युवाओं को रोजगार मिलने में सहूलियत होगी.

Also Read: Jharkhand news: हजारीबाग का लघु सिंचाई अंचल बना जिले में मॉडल ऑफिस, सौर ऊर्जा से बिजली की हो रही आपूर्ति
कोल खनन से क्षेत्र में लगातार उड़ रहे हैं धूलकण

उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों से कहा कि कोल खनन कार्य क्षेत्र विशेष कर बड़कागांव, केरेडारी, कटकमदाग में प्रदूषण से जो परेशानी हो रही है उस पर कार्य करे. सड़कों पर धूल व खुले ट्रक में कोयला ढुलाई से उड़नेवाले धूलकणों को रोकने के लिए पानी छिड़काव एवं अन्य उपाय पर कार्य करे. साथ ही कहा कि नगवां टोल प्लाजा संचालक स्थानीय लोगों को सुविधा बहाल रखे. प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेगी.

हजारीबाग डीसी को दिये कई निर्देश

मंत्री श्री आलम ने कहा कि बानादाग साइडिंग में आंदोलन के बाद आंदोलनकारियों, स्थानीय लोगों के साथ डीसी व एनटीपीसी अधिकारियों के साथ समझौता को शीघ्र लागू किया जाये. कहा कि हजारीबाग व अन्य प्रखंडों में नाला, तालाब अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए डीसी हजारीबाग को निर्देश दिया गया है. पत्रकार सम्मेलन में विधायक उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, जयशंकर पाठक, अवधेश सिंह समेत कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version