बंगाल : अगले वर्ष अप्रैल-मई में हो सकता है पंचायत चुनाव
पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष पंचायत चुनाव होने वाला है और इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य सचिवालय नबान्न के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 के मई महीने में अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव होने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष पंचायत चुनाव होने वाला है और इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने सीटों की पुनर्व्यवस्था, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन समेत चुनाव के अहम काम पूरे कर लिये हैं. लेकिन पंचायत चुनाव कब होंगे, यही सवाल सबके जेहन में है. पहले बताया जा रहा था कि पंचायत चुनाव यहां फरवरी में हो सकते हैं. राज्य सचिवालय नबान्न के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 के मई महीने में अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव होने की संभावना है.
Also Read: गंगासागर मेला शुरू होने में बचे मात्र 30 दिन, आश्रम के सामने दो नंबर घाट तीर्थयात्रियों के लिए अब भी बंद
पंचायत चुनाव से विपक्ष को हो सकता है फायदा
सूत्रों के मुताबिक, मई से पहले पंचायत चुनाव होने से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य ठप हो जायेंगे. एक बार चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद कोई नया काम नहीं किया जा सकता है. ऐसे में सरकार को इसका लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि विपक्ष अधूरा कामकाज दिखाकर पंचायत चुनाव में इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा. राज्य के मंत्रियों को लगता है कि वित्तीय वर्ष के अंत में और पंचायत चुनाव की घोषणा से ठीक पहले आवास योजना, सड़क योजना जैसी ग्रामीण विकास योजनाओं के आवंटन को मंजूरी देना केंद्र द्वारा एक रणनीतिक निर्णय है. अब यदि योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचाया गया, तो जिम्मेदारी राज्य की होगी, इसलिए अब मुख्य लक्ष्य निर्धारित समय के भीतर सभी शर्तों के अनुपालन में परियोजनाओं को लागू करना है.
Also Read: तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा:पीएम को ट्वीट से दुख हुआ 135 लोगों की मौत से नहीं
दुआरे सरकार की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है
वहीं, राज्य सरकार ने भी दुआरे सरकार कैंप की अवधि एक माह बढ़ा कर 31 दिसंबर तक कर दी है. शिविर में मिले आवेदनों की जांच करने और सेवा प्रदान करने में कुछ समय लगेगा. वहीं, राज्य सरकार द्वारा फरवरी महीने में बजट पेश किया जायेगा. उक्त बजट में भी कृषि व ग्रामीण विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती है.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : 23 लाख ओएमआर शीट में से 8163 के बदले गये नंबर