पंचायत चुनाव : नंदीग्राम में शुभेंदु के सामने लगे चोर -चोर के नारे ,भड़के भाजपा नेता
चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में नंदीग्राम में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के सामना कुणाल घोष से हुआ. इस दौरान कुणाल घोष ने शुभेंदु पर कटाक्ष भी किया है.
पश्चिम बंगाल चुनाव की गर्मी में उबल रहा है. जिले में तनाव के साथ ही जुबानी जंग भी जारी है. नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी का सामना कुणाल घोष से हुआ . इस दौरान नंदीग्राम की सड़क पर शुभेंदु अधिकारी की कार को देखकर कुणाल और उनके समर्थकों ने चोर -चोर के नारे लगाये. चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में नंदीग्राम में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. पंचायत चुनाव के आखिरी दिन तृणमूल भी नंदीग्राम में प्रचार कर रही थी.
भड़के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी
नंदीग्राम में तृणमूल नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष और उनकी पार्टी के अन्य सदस्य सभा कर रहे थे. इस दौरान नंदीग्राम विधायक और राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का काफिला वहां पहुंचा. शुभेंदु को देखते ही कुणाल के नेतृत्व में मौजूद तृणमूल नेता और कार्यकर्ता ‘चोर-चोर’ के नारे लगाने लगे. जैसे ही भाजपा नेता की गाड़ी कुणाल के सामने आई, उन्होंने ‘चोर-चोर, शिशिरबाबू का बेटा चोर’ का नारा लगाना शुरू कर दिया. शुभेंदु इस नारे से खास नाराज दिखे.
Also Read: केंद्र में भाजपा की सरकार और छह महीने की मेहमान, 2024 में होगी हमारी सरकार : ममता
शुभेंदु का गुस्सा देख मुस्कुराते दिखे कुणाल
माहौल गर्म होता देख शुभेंदु के सुरक्षा गार्ड काफिले की गाड़ी को इलाके से दूर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन शुभेंदु भी अपने खिलाफ नारे सुनकर शांत नहीं बैठ सके. सबसे पहले वह खिड़की के पास बैठकर कुछ आपत्तिजनक बात कहते नजर आए . लेकिन फिर भी जब नारेबाजी जारी रही तो शुभेंदु ने अपने शरीर का लगभग आधा हिस्सा कार की खिड़की से बाहर निकाल दिया. शुभेंदु कुणाल को जल्दबाजी में चेतावनी देते नजर आए . हालांकि, तृणमूल सदस्यों के जोरदार नारे के कारण विपक्षी नेता की आवाज नहीं सुनी जा सकी. नतीजतन, शुभेंदु ने क्या कहा, यह स्पष्ट नहीं है. दूसरी ओर, बाजार मोड़ पर तृणमूल अभियान का नेतृत्व करते खड़े कुणाल के चेहरे पर मुस्कान थी. पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज होगी माइक्रो सर्जरी, तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का किया गया गठन