14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के दिन पूर्व बर्दवान जिले में दो की मौत, इलाके के उत्तेजना

पश्चिम बंगाल के कटवा में गौतम की हत्या को लेकर तृणमूल कांग्रेस के जिला पार्टी अध्यक्ष रविंद्र नाथ चटर्जी ने सीपीएम कथित बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया है.हालांकि सीपीएम ने हत्या के आरोप से इनकार किया है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के आउसग्राम तथा कटवा में पंचायत चुनाव के दिन दो लोगों के मारे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिले के आउसग्राम थाना इलाके में पंचायत चुनाव के पूर्व कोलकाता में घायल सीपीएम कार्यकर्ता रजीबुल हक (32) की मौत हो गई. रजीबुल हक बूथ संख्या 12 पर तृणमूल सीपीएम झड़प में घायल हो गए थे. उन्हें पहले बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. शारीरिक स्थिति खराब होने के कारण देर रात एनआरएस में स्थानांतरित कर दिया गया. आज सुबह उनका निधन हो गया.रजीबुल चार भाई हैं.

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया हमला

रजीबुल गांव में नहीं रहते है. रजीबुल के दो बेटे हैं. शेख रेहान बड़ा बेटा है. वहीं छोटा बेटा आयुष साढ़े तीन साल का है. पत्नी अनारकली घर पर है. मां अनीशा बीबी और पिता शेख मोजम्मेल घर पर है. रजीबुल का घर विष्णुपुर गांव के डांगापाड़ा में है.रजीबुल के भाई अज़हरुद्दीन ने कहा की जब मतदानकर्मी बूथ में दाखिल हुए तो वे मतदानकर्मियों से निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए कहने गये .अचानक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और कुछ नेताओं ने उन पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया. रजीबुल को काफी देर के बाद लहूलुहान हालत में उद्धार कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार सुबह रजीबुल की मौत हो गई. जैसे ही मौत की खबर गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया. पुलिस इलाके में गश्त कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल की झड़प के सिलसिले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Also Read: West Bengal News: पानागढ़ से लापता चावल व्यवसायी श्रवण गुप्ता बनारस में मिला, जांच में जुटी पुलिस
कटवा में तृणमूल बूथ एजेंट की पीटकर हत्या सीपीएम पर आरोप

पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में तृणमूल कार्यकर्ता तथा बूथ एजेंट गौतम राय की पीट पीट कर हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. गौतम की हत्या को लेकर तृणमूल कांग्रेस के जिला पार्टी अध्यक्ष रविंद्र नाथ चटर्जी ने सीपीएम कथित बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया है.हालांकि सीपीएम ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है. लेकिन इस घटना से इलाके में तनाव शुरू हो गया है.

Also Read: बीरभूम जिले के मयूरेश्वर में बैलट बॉक्स लूट कर आग लगाया और तालाब में फेंका, फैली उत्तेजना
तृणमूल ने सीपीएम पर लगाया आरोप

तृणमूल का दावा है कि गौतम को सीपीएम के लोगों ने बूथ के अंदर से बाहर निकाला. वहां उन्हें जमकर पीटा गया. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. गौतम को कटवा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि सीपीएम ने हत्या के आरोप से इनकार किया है. उनका दावा है कि गौतम की मौत हार्ट अटैक से हुई है.मतदान शुरू होने से पहले शनिवार सुबह से ही विभिन्न इलाकों में गहमागहमी चल रही थी. राजनीतिक दलों के बीच सीधे टकराव के परिणामस्वरूप अशांति पैदा हो गई. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है..

Also Read: पंचायत चुनाव के लिये पानागढ़ वायु सेना में केंद्रीय वाहिनी उतरी, विभिन्न जिलों में हुई रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें