पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुकी है लेकिन बंगाल में हिंसा की घटनाएं लगातार जारी है. पंचायत हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अब तक पंचायत हिंसा में 50 लोगों की मौत दर्ज की गई है. दक्षिण 24 परगना के भाजपा उम्मीदवार भोलानाथ मंडल की आज डायमंड हार्बर अस्पताल में मौत हो गई है. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान तृणमूल समर्थकों ने भोलानाथ मंडल की पिटाई कर दी थी. कई दिनों से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज उसकी मौत हो गई. हालांकि सत्ता पक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है.
भाजपा के डायमंड हार्बर संगठनात्मक जिले के उपाध्यक्ष दीपक हलदर ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार की मौत के लिए तृणमूल जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के कारण ही लगातार भाजपा कार्यकर्ता एक के बाद एक मर रहे हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही भोलानाथ पर लगातार हमले हो रहे थे. डायमंड हार्बर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष अभिजीत सरदार ने तृणमूल और पुलिस प्रशासन को भाजपा उम्मीदवार की मौत के लिये जिम्मेदार ठहराया है.
Also Read: ममता बनर्जी सरकार पर हाइकोर्ट की तल्ख टिप्पणी- लोगों को सुरक्षा देने में राज्य फेल, चुनाव परिणाम पर कही ये बात
पंचायत चुनाव के बाद बंगाल में हिंसा का खेल जारी है. मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज के तृणमूल कार्यकर्ता की एनआरएस में मौत हो गयी. आठ जुलाई को बाराशिमुल ग्राम पंचायत में मतदान करने जाते समय बम विस्फोट में तृणमूल कार्यकर्ता सैबुर रहमान और उनके भाई मैदुल रहमान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. आज उनकी मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में पंचायत हिंसा में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की हो रही है. अब तक मरने वालों का आकंड़ा 50 के पार पहुंच चुका है.