14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की एक ऐसी पंचायत है इचाकडीह, जहां आज भी पीपल पेड़ के नीचे होती है ग्राम सभा

झारखंड के रामगढ़ जिले के इचाकडीह का निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय अपनी हालत पर तरस खा रहा है. भवन बने लंबे समय हो गये. इसके बाद भी अधिकारियों की नजर पंचायत सचिवालय पर नहीं पड़ी. अधूरे भवन को लेकर ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति रोष है.

केदला (रामगढ़), वकील चौहान: रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत इचाकडीह पंचायत का पंचायत सचिवालय करीब 11 वर्षों से अधूरा पड़ा है. पंचायत सचिवालय बनाने की शुरुआत वर्ष 2011-12 में जिला परिषद फंड से की गयी थी, लेकिन आज भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. लिहाजा पंचायत की ग्राम सभा इचाकडीह गांव के पीपल पेड़ के नीचे होती है. पंचायत सचिवालय की लागत करीब 25 लाख रुपये बतायी जा रही है. भवन में चार कमरे नीचे हैं और चार कमरे ऊपरी तल्ले पर हैं. भवन में एक बड़ा हॉल है. भवन में खिड़की व दरवाजा नहीं लगा है. भवन का फर्श भी नहीं बना है. सचिवालय में दो शौचालय बनाये गये हैं. इसके कई काम अधूरे पड़े हैं. इस संबंध में पंचायत के मुखिया रमेश राम ने कहा कि पंचायत सचिवालय के अधूरे कार्य को पूरा कराने को लेकर बीडीओ, डीडीसी व डीसी को आवेदन देकर अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक अधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. एक बार फिर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी. मांडू बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि इचाकडीह के पंचायत सचिवालय की जांच की जायेगी. इसकी जानकारी डीडीसी को दी जायेगी.

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा पंचायत सचिवालय

निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय अपनी हालत पर तरस खा रहा है. भवन बने लंबे समय हो गये. इसके बाद भी अधिकारियों की नजर पंचायत सचिवालय पर नहीं पड़ी. अधूरे भवन को लेकर ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति रोष है. इस संबंध में इचाकडीह गांव के ग्रामीण देवनंदन रजवार, विनोद प्रसाद केशरी, मुकेश रजवार, रवि रजवार सहित अन्य ने बताया कि क्षेत्र की सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय बना हुआ है, लेकिन इचाकडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय का काम पूरी तरह से अधूरा पड़ा है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

पीपल पेड़ के नीचे होती है ग्राम सभा

रामगढ़ की इचाकडीह पंचायत में ग्रामसभा इचाकडीह गांव के पीपल पेड़ के नीचे होती है. प्रखंड से आने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. भवन अधूरा होने के कारण पंचायत प्रतिनिधि से रोजगार सेवक तक कोई नहीं बैठता है. भवन में जानवरों का बसेरा हो गया है. क्षेत्र के जानवर गर्मी के दिनों में पंचायत सचिवालय में अपना अड्डा जमाये रहते हैं.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

किसी अधिकारी ने नहीं ली सुध

पंचायत सचिवालय ठीक रहने से प्रज्ञा केंद्र सहित मिनी बैंक भी संचालित हो सकता था, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलतीं, लेकिन ग्रामीण सभी सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों को प्रज्ञा केंद्र से जुड़े कामों को लेकर दूसरी जगह जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत भवन में दुरुस्त करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड के अधिकारी व जिला अधिकारी सभी के दरवाजे खटखटाये गये, लेकिन किसी ने ग्रामीणों की आवाज नहीं सुनी.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर व मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी यूट्यूबर अरेस्ट

क्या कहते हैं पंचायत के मुखिया

इस संबंध में पंचायत के मुखिया रमेश राम ने कहा कि पंचायत सचिवालय के अधूरे कार्य को पूरा कराने को लेकर बीडीओ, डीडीसी व डीसी को आवेदन देकर अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक अधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पंचायत सचिवालय अधूरा रहने के कारण काफी दिक्क्त आ रही है. सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पंचायत में ग्रामसभा करने सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर पेड़ की शरण लेनी पड़ रही है, जो काफी चिंता का विषय है. एक बार फिर पंचायत सचिवालय की समस्या अधिकारियों के पास रखी जायेगी और समस्या को जल्द ही दूर कराने की मांग की जायेगी.

Also Read: सुभाष मुंडा के परिजनों से मिले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बोले-परिजनों को मिलेगा न्याय,सीएम से जल्द कराएंगे मुलाकात

क्या कहते हैं मांडू बीडीओ

इस संबंध में मांडू बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि इचाकडीह के पंचायत सचिवालय की जांच की जायेगी. इसकी जानकारी डीडीसी को दी जायेगी. योजना की जानकारी लेकर नये स्टीमेट बनाकर पंचायत सचिवाल के अधूरे कार्यों को पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें