Loading election data...

पंचायत ने दुष्कर्म आरोपितों को पांच-पांच जूते मारकर छोड़ा, पीड़िता ने की सुसाइड

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी के इज्जत की कीमत पंचायत ने महज पांच जूते आंकी. पंचायत ने दुष्कर्म के दो आरोपितों को पांच-पांच जूते मरवाए और उनका मुंह काला कर छोड़ दिया. लेकिन पंचायत के फरमान से दुखी होकर किशोरी ने घर आकर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.

By Pritish Sahay | April 27, 2020 12:52 AM
an image

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी के इज्जत की कीमत पंचायत ने महज पांच जूते आंकी. पंचायत ने दुष्कर्म के दो आरोपितों को पांच-पांच जूते मरवाए और उनका मुंह काला कर छोड़ दिया. लेकिन पंचायत के फरमान से दुखी होकर किशोरी ने घर आकर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. यह मामला शनिवार का है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी मुनिराज ने कहा- पंचायत पर भी कार्रवाई होगी. पुलिस टीम बनायी गयी है. दरअसल दादों क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी तीन दिन पहले 23 अप्रैल की सुबह शौच के लिए खेत गयी थी.

घर लौटते समय गांव के दो युवकों ने उसे दबोच लिया और खेत में खींच ले गये. दोनों आरोपितों ने किशोरी के साथ ज्यादती की. इसके बाद आरोपित फरार हो गये. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि, ज्यादती करने वाले पांच आरोपित थे. वारदात के बाद किशोरी नग्नावस्था में ही घर पहुंची, जिसे देखकर घरवाले सन्न रह गये. पीड़िता ने रोते-बिलखते परिवार को पूरी बात बतायीकिशोरी ने रोते बिलखते हुए पूरी बात परिजनों को बतायी. लेकिन मामला पुलिस के पास पहुंचने से पहले कुछ लोग इसे दबाने में जुट गये. सुलह समझौते का प्रयास शुरू हो गया.

गांव में पंचायत बुलायी गयी किशोरी को भी बुलवाया गया. पंचों ने निर्णय लिया कि किशोरी दोनों को पांच-पांच चप्पल मारे. पंचों के सामने बेबस किशोरी ने ऐसा ही किया. फिर दोनों युवकों के मुंह काले करके भविष्य में ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. आरोप है कि, युवती पंचायत से लौटकर अपने घर जा रही थी, तभी ज्यादती करने वाले युवकों ने उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी और फब्तियां कसी. आहत होकर किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस गांव में पहुंची और शव कब्जे में लिया.

पंचायत करने वालों पर की जायेगी कार्रवाईएसएसपी मुनिराज ने बताया कि लड़की के आत्महत्या करने के बाद घटना की जानकारी हुई. पुलिस मौके पर गयी. लड़की के साथ कुछ लड़कों ने गलत काम किया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने गांव में पंचायत की. पंचायत के बाद लड़कों को छोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन लोगों ने पंचायत की उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. मामले में टीम बना दी है.

Exit mobile version