24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया : पंचायत प्रधान ने दिया इस्तीफा, कहा : 200 बार कर चुका हूं क्षेत्र का दौरा

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि उन्हें शिकायत मिली है कि चार साल से पंचायत प्रधान ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. ऐसे में उनसे इस्तीफा की मांग की गई थी और पंचायत प्रधान ने इस्तीफा दे दिया है.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने रानाघाट में सभा की थी. उस मंच से अभिषेक ने तातला-1 ग्राम के पंचायत प्रधान पार्थप्रतिम डे को इस्तीफा देने का आदेश दिया था. अभिषेक ने कहा था कि उन्हें शिकायत मिली है कि चार साल से पंचायत प्रधान ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. लोगों के करीब नहीं रहते हैं. हालांकि, पंचायत प्रधान ने दावा किया कि वह पिछले चार वर्षों में 200 बार गांव का दौरा कर चुके हैं. पार्थप्रतिम डे ने कहा : मेरे प्रधान बनने के बाद पंचायत की पहली वार्षिक बैठक उसी गांव में हुई थी. यह सूचना सही नहीं है. मैं पहले दिन से पार्टी का वफादार सिपाही हूं, इसलिए पार्टी जो भी फैसला करेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा. उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश विश्व भारती यूनिवर्सिटी के 50 मीटर के अंदर धरना-प्रदर्शन नहीं
अभिषेक ने लगाया था चार वर्षों से क्षेत्र में नहीं जाने का आरोप, मांगा था इस्तीफा

गौरतलब है कि चाकदा से पायराडांगा तक 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिम में महानाला गांव है, पूर्व की ओर हुडाग्राम है. चाकदा-बनगांव स्टेट रोड के साथ मशरा और मथुरापुर गांव हैं. तातला-1 ग्राम पंचायत में ये चार गांव शामिल हैं. हुडाग्राम में करीब 1500 लोग रहते हैं, जिनमें से 100 आदिवासी व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं. बाकी 1400 अन्य समुदायों से हैं. आरोप है कि यहां 100 परिवारों को आवास योजना के तहत मकान नहीं मिले हैं. महनाला गांव में 1200 लोग रहते हैं. यहां करीब 800 आदिवासी हैं. अन्य समुदायों के लोगों की संख्या करीब 400 है. यहां भी 100 परिवारों को आवास योजना के तहत मकान नहीं मिलने का आरोप है. दूसरी ओर, मशरा व मथुरापुर की संयुक्त जनसंख्या लगभग 1600 है. यहां भी सैकड़ों परिवारों ने मकान नहीं मिलने की शिकायत की है.

Also Read: गंगासागर मेला : स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की रैपिड रिस्पांस टीम, खोले जायेंगे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें