5000 रुपये घूस लेते पंचायत सेवक अशोक तिवारी को ACB ने किया गिरफ्तार, बड़कागांव ब्लॉक ऑफिस में मचा हड़कंप
jharkhand news: हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव क्षेत्र के पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी को ACB की टीम ने 5000 रुपये घूसे लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी शेड निर्माण के एवज में रुपये की मांग कर रहा था. इधर, पंचायत सेवक के गिरफ्तारी से बड़कागांव ब्लॉक आफिस के कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
Jharkhand news: भ्रष्टाचार निरोधक टीम (Anti Corruption Team)ने हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित ग्राम पंचायत चंदौल और बड़कागांव मध्य पंचायत के पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी को ब्लॉक मोड़ से 5,000 रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा. एसीबी टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सह हजारीबाग एससीबी थाना प्रभारी विजय शंकर कर रहे थे. इसकी सूचना जैसे ही बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे सभी सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया. शिकायतकर्ता बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत चंदौल पंचायत के ग्राम मरदुसोती निवासी जितेंद्र रजवार हैं.
क्या है मामला
शिकायतकर्ता जितेंद्र रजवार मुखिया बिंदिया देवी से अनुशंसित 15वें वित्त आयोग मद के 2,49,900 प्राक्कलन राशि से मरदु सोती गांव में दशकर्मा सेड का निर्माण में अध्यक्ष हैं. मरदु सोती में दशकर्मा शेड निर्माण किया जा रहा था. इस काम को लेकर पंचायत सेवक द्वारा जितेंद्र से पैसे की मांग कर रहे थे.
काम रुकवा कर पैसा मांग रहा था
शिकायतकर्ता जितेंद्र रजवार ने बताया कि पंचायत सेवक द्वारा योजना निर्माण में काफी परेशान किया जा रहा था. बार-बार कार्य को रुकवा कर राशि की मांग की जा रही थी. इससे परेशान होकर एसीबी में जाने का मन बनाया. एसीबी टीम को शिकायत के बाद टीम के सदस्यों ने अपने स्तर से जांच-पड़ताल शुरू की. शिकायत सही पाये जाने के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाया.
योजना के अनुसार, पूर्व नियोजित समय अनुकूल पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी को ब्लॉक मोड बुलाया गया. श्री तिवारी के यहां पहुंचने पर शिकायतकर्ता जितेंद्र ने जैसे ही पंचायत सेवक को रुपये दिया, वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे एसीबी टीम के सदस्यों ने पंचातय सेवक को पैसा लेते रंगेहाथ धर-दबोचा. इस कार्रवाई में हजारीबाग एसीबी की टीम में डीएसपी विजय शंकर के अलावा दंडाधिकारी आयुक्त सह सचिव परिवहन हजारीबाग के रवि राज वर्मा, इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी दास, नूनू देवराम, सुखदेव सोरेन सहित अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे.
Posted By: Samir Ranjan.