Biharsharif : चार मंजिला मकान में दरार आने से लोगों में दहशत, निगम ने कई मकानों को दिया खाली करने का नोटिस

जान माल की एहतियात को देखते हुए मकान खाली करवाया जा रहा है. यदि अचानक मकान गिर गया तो जान-माल का नुकसान हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के पुराने मकान को तोड़ दिया गया है. इसी कारण से पुराने मकान से सटे मकानों में दरार आनी शुरू हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 2:43 AM
an image

बिहारशरीफ शहर में एक चार मंजिला मकान में दरार आने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. रविवार की अहले सुबह से ही निर्मला देवी और चंद्र किशोर प्रसाद के मकान में हल्की-हल्की दरार उभरने लगी. दोपहर होते-होते इस बात की सूचना लहेरी थाना पुलिस और नगर निगम तक पहुंच गयी. जिसके बाद निगम ने मोहल्ले के कई मकानों को घर खाली करने के लिए नोटिस दिया है. जिस मकान में दरार आई है वो शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सामने स्थित है.

आधा दर्जन मकानों को खाली करने का दिया गया नोटिस

रविवार की शाम तक नगर निगम ने आधा दर्जन मकानों को खाली करने का नोटिस मकान मालिक को दे दिया. नगर निगम के टैक्स दरोगा शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि निर्मला सिन्हा, चंद्र किशोर प्रसाद यादव, श्रवण कुमार पिता अर्जुन प्रसाद, कपिल देव प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद और तरुण कुमार को तत्काल मकान खाली करने की नोटिस दिया गया है.

मकान मालिक द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा

शैलेंद्र प्रसाद ने कहा कि जान माल की एहतियात को देखते हुए मकान खाली करवाया जा रहा है. यदि अचानक मकान गिर गया तो जान-माल का नुकसान हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के पुराने मकान को तोड़ दिया गया है. इसी कारण से पुराने मकान से सटे मकानों में दरार आनी शुरू हो गयी. शुरुआत में मामूली रूप से जमीन धंसने लगी, लेकिन दोपहर होते होते कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें दिखने लगीं. कुछ मकान मालिक द्वारा इंजीनियर बुलाकर वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

Exit mobile version