12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में शिव मंदिर पर एक साथ 7 कौओं की मौत से दहशत, ग्रामीणों ने जताई बर्ड फ्लू की आशंका

गुरुवार की सुबह अचानक ग्रामीणों ने देखा कि सिलाव डीह के शिव मंदिर के पास सात कौवा का शव पड़ा हुआ है. उसके अलावा आसपास के इलाके में भी एक-दो कौओं का शव पाया गया है. शव पाए जाने के बाद इलाके के लोग बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं

नालंदा जिले के सिलाव डीह गांव में अचानक एक साथ सात कौओं की हुई मौत के बाद इलाके में दहशत फैल गयी है. लोग बर्ड फ्लू की आशंका भी जाहिर करने लगे हैं. कौओं की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सिलाव को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कौओं का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिया है.

एक साथ सात कौओं की मौत से दहशत

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह अचानक ग्रामीणों ने देखा कि सिलाव डीह के शिव मंदिर के पास सात कौवा का शव पड़ा हुआ है. उसके अलावा आसपास के इलाके में भी एक-दो कौओं का शव पाया गया है. शव पाए जाने के बाद इलाके के लोग बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर दहशत फैल गयी हैं, लेकिन अभी पूरे मामले की जांच होनी बाकी है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की कौओं की मृत्यु क्यों हुई है.

पिछले वर्ष भी हुई थी कौओं की मौत

इसके पूर्व भी पिछले वर्ष इस इलाके में कई कौओं की मौत हुई थी, जिसके बाद बर्ड फ्लू होने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि कौओं की मौत का आखिर कारण क्या है, जिसके कारण लोग परेशान हैं.

लोगों को सावधान रहने की जरूरत

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी सूचना सिलाव बीडीओ डॉ. उदय कुमार एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी को दी गई है, जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम ने जांच के लिए कौओं का सैंपल एकत्रित किया हैं. भाजपा के नेता नित्यानंद ने कहा कि विभाग को चाहिए कि तुरंत जांच करके मामला स्पष्ट करें और ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

Also Read: बिहार में जल्द होगी जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, बहाली के लिए नए सिरे से निकलेगा विज्ञापन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें