बिना खर्च के OTT पर देखें पंकज त्रिपाठी की ये पॉपुलर वेब सीरीज और फिल्में, एक्शन के साथ मिलेगा डबल एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कई सुपरहिट फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. उनके कुछ कैरेक्टर्स आज भी दर्शकों को याद हैं, जिसमें मिर्जापुर के कालीन भैया से लेकर स्त्री के रुद्रा तक शामिल है. अगर आप भी एक्टर के बड़े फैन हैं, तो उनकी ये मूवीज और सीरीज मिस न करें और फटाफट देख लें.

By Ashish Lata | July 22, 2023 7:39 AM

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वह बॉलीवुड में सबसे प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है. हालांकि एक समय था, जब पंकज त्रिपाठी पार्किंग में काम किया करते थे. हालांकि अब हालात बदल गए हैं. एक्टर के बिना बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती और उन्होंने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल की है. अगर आप भी उनके जबरे फैन हैं और उनकी एक भी वेब सीरीज और फिल्मों को देखना मिस नहीं करते हैं, तो आज हम उनके कुछ सुपरहिट सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

गैंग्स ऑफ वासेपुर से फिल्म से पंकज त्रिपाठी ने मचाया धमाल (Gangs Of Wasseypur)

साल 2012 में जब गैंग्स ऑफ वासेपुर पूरे भारत में रिलीज़ हुई, तो इसने न केवल फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को स्टारडम दिलाया, बल्कि पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरेशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कई अभिनेताओं के लिए लॉन्चपैड भी साबित हुई. इसने एक्टर को काफी लाइमलाइट दिया. सुल्तान क़ुरैशी के रूप में पंकज त्रिपाठी ने काफी जबरदस्त एक्टिंग की थी. उन्होंने डकैत सुल्ताना के भतीजा का रोल निभाया, जो पेशे से कसाई था. थ्रिलर फिल्म धनबाद के कोयला माफिया और 1941 से 1990 के दशक के मध्य तक तीन अपराध परिवारों के बीच सत्ता संघर्ष, राजनीति और प्रतिशोध पर केंद्रित है. अनुराग के निर्देशन कमाल का है, उन्होने छोटी से छोटी बारीकियों पर ध्यान दिया है और उसे बखूबी दिखाया है. अगर आपने अब तक ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मिर्जापुर (Mirzapur)

एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी ने ‘कालीन भैया’ का धमाकेदार रोल निभाया था. ये कैरेक्टर इतना ज्यादा फेमस हो गया कि आज भी एक्टर को फैंस पब्लिक एरिया में कालीन भैया कहकर बुलाते हैं. कहानी अखंडानंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) की है, जिन्हें कालीन भैया के नाम से भी जाना जाता है, जो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में माफिया डॉन और मिर्ज़ापुर के शासक थे. सीरीज को ज्यादातर उत्तर प्रदेश में फिल्माया गया था, मुख्य रूप से मिर्ज़ापुर में. इसके अलावा जौनपुर, आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी में कुछ शूटिंग हुई है. प्रभात खबर से बात करते हुए पंकज ने कहा, “मुझे मिर्ज़ापुर में कालीन भैया का किरदार निभाने में बहुत मजा आया. असल जिंदगी में मैं एक शक्तिहीन आदमी हूं और कालीन भैया का किरदार निभाते हुए खुद को एक शक्तिशाली आदमी के रूप में अनुभव कर सकता हूं. इसे शक्ति कहें या सत्ता, हर कोई इसके लिए तरसता है और मिर्ज़ापुर में यही दिखाया गया है.” अब जल्द ही मिर्जापुर 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ये वेब सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)

क्रिमिनल जस्टिस में पंकज त्रिपाठी ने दमदार भूमिका निभाई थी. क्राइम थ्रिलर कानूनी ड्रामा वेब सीरीज में एक्टर ने माधव मिश्रा का किरदार निभाया था. ये सीरीज साल 2008 की ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज पर आधारित है. क्रिमिनल जस्टिस श्रीधर राघवन द्वारा लिखित और तिग्मांशु धूलिया और विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित है. पंकज के अलावा इसमें विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका और मीता मुख्य भूमिका में है. इस सीरीज को आप डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. सीरीज इस बात पर केंद्रित है कि सनाया रथ (मधुरिमा रॉय द्वारा अभिनीत) की हत्या का झूठा आरोप लगने के बाद आदित्य शर्मा (विक्रांत मैसी द्वारा अभिनीत) का जीवन कैसे बदल जाता है. इसके 10 एपिसोड है. जिसे देखने में आपको काफी मजा आएगा.

Also Read: फ्री में देख डाले ये 10 हॉरर मूवीज, रात में अकेल सोना हो जाएगा मुश्किल, इस फिल्म को कहा जाता है सबसे डरावना

स्त्री (Stree)

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया था. इसमें पंकज त्रिपाठी ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को काफी हंसाया था. उन्होंने फिल्म में जिस तरह से स्त्री के कैरेक्टर को बताया था, वो काफी फनी था और उनके एक्शन्स को देख थियेटर्स में हंस-हंसकर लोगों के पेट में दर्द हो गया था. अब जल्द ही दर्शकों के लिए दूसरा पार्ट आ रहा है. अगर आपने अबतक ये मूवी नहीं देखी है, तो जियो सिनेमा पर फ्री में देखें और फुल ऑन टाइमपास करें. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री, एक प्रेमी दर्जी के बारे में कॉमेडी है,जो एक ऐसी लड़की से प्यार करता है जो ‘स्त्री’ हो भी सकती है और नहीं भी. हालांकि उस स्त्री से पूरा शहर डरता है. वह हर साल उत्सव के दिनों में शहर आती है, कभी मंदिर में प्रवेश नहीं करती है, और, शायद सबसे अधिक नुकसानदेह बात यह है कि उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है. वह लड़कों को रिझाती है और उन्हें गायब कर देती है.

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

सेक्रेड गेम्स एक भारतीय नियो-नोयर क्राइम थ्रिलर स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज है, जो विक्रम चंद्रा के साल 2006 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज, इसका निर्माण और निर्देशन फैंटम फिल्म्स के रूप में विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप ने किया था. पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में खन्ना गुरुजी की भूमिका निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाई. उनके कैरेक्टर ने दर्शकों को आखिरी एपिसोड तक बांधे रखा था.

मिमी (Mimi)

पंकज त्रिपाठी किसी भी फिल्म में हो. रोल चाहे कोई भी हो वो अपने शानदार अभिनय और संवाद अदायगी से ध्यान खींचते ही है. ऐसे में कृति सेनन स्टारर फिल्म मिमी में वो कैसे पीछे रहते. उन्होंने इस फिल्म में भी अपनी कॉमेडी और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया है. फ़िल्म की कहानी राजस्थान की रहने वाली मिमी (कृति सेनन) की है. जिसका सपना बॉलीवुड में अभिनेत्री बनने का है. वो मुम्बई जाने के लिए पैसे जमा कर रही है. इसी बीच ड्राइवर भानु (पंकज त्रिपाठी) एक अमेरिकन दंपति के बच्चे की सरोगेट मां बनने का आफर मिमी को देता है और कहता है कि इसके लिए उसे 20 लाख रुपए मिलेंगे. मिमी मान जाती है और बाद में बच्चे को जन्म भी देती है. जिसके बाद समाज में वह कुंवारी मां कहलाती है, जिससे बचने के लिए पंकज त्रिपाठी को बच्चे का बाप बता देती है. बाद में पंकज की पत्नी, जो ड्रामा करती है, वो देखना काफी मजेदार होता है. आप ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर जरूर जाकर देखें.

इन किरदार को निभाकर पंकज त्रिपाठी ने जीता दर्शकों का दिल

इससे पहले, पंकज ने आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ ‘बरेली की बर्फी’ में कृति सेनन के पिता की भूमिका निभाकर हजारों दिलों को छू लिया था. अश्विनी अय्यर तिवारी की प्रसिद्धि का दावा, निल बटे सन्नाटा में प्रिंसिपल की भूमिका में भी उनकी उल्लेखनीय उपस्थिति थी. पंकज को 2017 की फिल्म ‘न्यूटन’ में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता आत्मा सिंह की भूमिका में देखा गया था. उन्होंने काला में रजनीकांत के साथ भी काम किया. अमर कौशिक की फिल्म स्त्री में उनका ग्रामीण किरदार बहुत ही मजेदार था. उनका यह मशहूर डायलॉग भी था – ‘वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है.’ वे हिंदी मनोरंजन में न्यूनतम अभिनय के पोस्टर बॉय बन गए. उन्होंने अपने देहाती माहौल को बरकरार रखा है. उनके लहजे की दुनिया दीवानी है.

Also Read: पैसे देकर अगर थियेटर्स में नहीं देख पाये हैं ये फिल्म..तो अभी OTT पर फैमिली संग करें एंजॉय, मिलेगा एंटरटेनमेंट

सत्तू भैया बनकर काफी पॉपुलर हुए पंकज त्रिपाठी

होमी अदजानिया की अंग्रेजी मीडियम में पंकज की छोटी लेकिन उल्लेखनीय भूमिका थी. उन्होंने एक ट्रैवल एजेंट की भूमिका निभाई, जो इरफान और उनके दोस्त को यूके में अवैध प्रवेश दिलवाता है. पंकज ने नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू भी किया. उन्होंने काफी कम समय में बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की है. अनुराग बासु की लूडो (2020) में, उन्हें मजाकिया गैंगस्टर सत्तू भैया के रूप में देखा गया, जबकि उन्होंने जान्हवी कपूर-स्टारर ‘गुंजन सक्सेना’ में कारगिल युद्ध के नायक, फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना के संवेदनशील पिता की भूमिका निभाई. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

पंकज त्रिपाठी ने बंटी और बबली 2 में अमिताभ बच्चन की ली जगह

पंकज ने बंटी और बबली 2 में मुख्य जांच अधिकारी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कबीर खान के स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच मान सिंह की भूमिका भी निभाई. पंकज, सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज’ में भी मुख्य भूमिका में नज़र आये. फिल्म में उन्हें एक असहाय, आम आदमी के रूप में दिखाया गया था, जो सरकार को यह साबित करने के लिए अपनी लड़ाई लड़ता है कि वह जीवित है. पंकज ने वेब शो क्रिमिनल जस्टिस के तीन सीज़न में वकील माधव मिश्रा की भूमिका सफलतापूर्वक निभाई है.

ओह माय गॉड 2 में दिखाई देंगे पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी अब जल्द ही अक्षय कुमार यामी गौतम अभिनीत फिल्म ओह माय गॉड 2 में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वीडियो की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाने के वर्णन से होती है. फिल्म अपने सीक्वल से अलग है, जहां परेश रावल नास्तिक थे, लेकिन यहां पंकज त्रिपाठी का किरदार भगवान में विश्वास रखने वाला है. फिल्म इसी पर है कि भगवान अपने भक्तों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है. अमित रासी द्वारा निर्देशित, ओह माय गॉड 2 में अक्षय को भगवान शिव से प्रेरित किरदार में दिखाया गया है, जबकि पंकज को शिव भक्त कांति शरण मुद्गल के रूप में देखा जाएगा. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ओह माई गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर एक और सीक्वल सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के साथ टकराव के लिए तैयार है. एक्टर ने फिल्म ओएमजी 2 के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किया है.

Also Read: सेंसर बोर्ड विवाद के बीच OMG 2 को लेकर पंकज त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो लिखा जा रहा है उस पर…

Next Article

Exit mobile version