22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के नवाबगंज में ‘पप्पू’ की संदिग्ध हालत में मौत, जीजा ने मृतक की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनंदापुर नवादा गांव निवासी पप्पू (45 वर्ष) की रविवार को इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक के जीजा छोटे लाल ने पप्पू की पत्नी पर जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर ईंट से सिर कुचलकर हत्या का आरोप लगाया.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनंदापुर नवादा गांव निवासी पप्पू (45 वर्ष) की रविवार को इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक के जीजा छोटे लाल ने पप्पू की पत्नी पर जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर ईंट से सिर कुचलकर हत्या का आरोप लगाया. इसके साथ ही आरोपी महिला पर अपने 5 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होने का भी आरोप लगाया. हालांकि, पुलिस ने मृतक की पत्नी के घर पर होने की बात कह रही है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह की चोट न होने की बात बतायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है.

जीजा ने मृतक की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक पप्पू मजदूरी के साथ कान का मैल निकालने का काम करता था. उसकी शनिवार रात खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई. यह जानकारी परिजनों ने रिश्तेदारों को दी. इसके बाद गांव के लोगों के साथ ही रिश्तेदारों ने इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर रविवार की सुबह इलाज के दौरान पप्पू की मौत हो गई. मृतक के जीजा छोटे लाल ने पप्पू की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया. उनका कहना है कि मृतक की पत्नी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था. इसको लेकर पिछले दिनों मेरी पत्नी के जाने पर पप्पू और उसकी पत्नी में विवाद हुआ था. पप्पू रात को शराब के नशे में घर पहुंचा. इसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा हुआ.

Also Read: UP News : बरेली के फरीदपुर में खेत की झोपड़ी में मिला वकील का शव, जिंदा जलाकर मारने की आशंका
मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसी बीच पत्नी ने पप्पू को जहरीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद सिर पर ईंट से वार कर पप्पू को लहूलुहान कर फरार हो गई. पड़ोस के लोगों से जानकारी मिली. इसके बाद पप्पू को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया. मगर, रविवार को पप्पू की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को दे दिया. इंस्पेक्टर राजीव सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की उम्मीद है. मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें