18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी के कारण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पा रहे पारा शटलर अतुल, 2022 में बने थे चैंपियन

Jharkhand Sports: 24 वर्षीय राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी अतुल अपने बचत के पैसे से रैकेट और अन्य सामग्री खरीद कर अभ्यास करते हैं. अतुल ने बताया कि जब वह आठ साल के थे, तब पुआल कटिंग मशीन में अपना दाहिना हाथ गंवा चुके हैं.

Jharkhand Sports News: रांची के राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी अतुल चंदन आर्थिक तंगी के कारण सितंबर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहे हैं. इंडोनेशिया में इसका आयोजन हो रहा है. 24 वर्षीय राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी अतुल अपने बचत के पैसे से रैकेट और अन्य सामग्री खरीद कर अभ्यास करते हैं. अतुल ने बताया कि जब वह आठ साल के थे, तब पुआल कटिंग मशीन में अपना दाहिना हाथ गंवा चुके हैं. हालांकि इसके बाद वह सामान्य लोगों के साथ फुटबॉल खेलने लगे. इसी दौरान एक कोच ने उन्हें पारा गेम्स के बारे में बताया.

बैडमिंटन से जुड़े और बने चैंपियन

अतुल इसके बाद पारा बैडमिंटन का अभ्यास करने लगे. जिसके बाद 2022 में राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल विजेता बने. वहीं 2023 में ईस्ट जोन पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप में डबल्स और सिंगल में क्वार्टर फाइनल तक का सफर पूरा किया. लेकिन अब अतुल को आर्थिक मदद की जरूरत है, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो सके.

Also Read: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत करना चाहेगा स्वर्णिम युग की शुरुआत, नीरज चोपड़ा करेंगे अगुआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें