Jharkhand news (लातेहार) : झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ, NRHM, ANM एवं GNM संघ के संयुक्त तत्वावधान में 4 जून से आहुत होम आइसोलेशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. स्वास्थ्य सचिव की ओर से उचित आश्वासन मिलने के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.
इस संबंध में झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि 3 जून को संघ के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य सचिव के बीच हुई सकारात्मक वार्ता व उचित आश्वासन मिलने तथा कोरोना काल में जनहित को ध्यान में रखते हुए होम आइसोलेशन में जाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर एक माह में संघ की मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो फिर से आंदोलन किया जायेगा एवं न्यायालय का शरण लिया जायेगा. मालूम हो कि अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों का समायोजन एवं अन्य मांगों के समर्थन में एक से तीन जून तक पारा चिकित्सा कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कार्य किया और संघ की मांगों को पूरा नहीं करने पर चार जून से होम आइसोलेशन में चले जाने की चेतावनी संघ ने दी थी.
Posted By : Samir Ranjan.