Para Shooting World Cup: अवनि लेखरा ने गोल्ड जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
बीस साल की अवनि ने 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया. पोलैंड की एमीलिया बाबस्का ने 247.6 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि कांस्य पदक स्वीडन की अना नोर्मन के नाम रहा जिन्होंने 225.6 अंक जुटाए.
टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने मंगलवार को फ्रांस के चेटियारो में पैरा निशानेबाजी विश्व कप की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 250.6 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही श्रीहर्ष देवरेड्डी ने भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. दोनों की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बधाई दी.
लेखरा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई
बीस साल की अवनि ने 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया. पोलैंड की एमीलिया बाबस्का ने 247.6 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि कांस्य पदक स्वीडन की अना नोर्मन के नाम रहा जिन्होंने 225.6 अंक जुटाए. राइफल स्पर्धाओं के एसएच1 वर्ग में वे निशानेबाज हिस्सा लेते हैं जिनके निचले अंगों में विकृति है. अवनि इससे पहले टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी क्योंकि उनके कोच और सहायक को शुरुआत में वीजा नहीं दिया गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद हालांकि यह मामला सुलझा लिया गया.
Congratulations @AvaniLekhara for this historic accomplishment. May you keep scaling newer heights of success and inspiring others. My best wishes. https://t.co/V5jb5AMzlV
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2022
Proud of Sriharsha Devaraddi for wining the Gold. His determination is truly motivating. Best wishes for his future endeavours. https://t.co/z9g42AHng3
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2022
पीएम मोदी ने दी अवनि लेखरा को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अवनि लेखरा को बधाई. आप हमेशा नयी ऊचाईयों को छूती रहें और दूसरों को प्रेरणा देती रहें. पीएम मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दोनों खिलाड़ियों को गोल्ड जीतने पर बधाई दी.
अवनि ने भी गोल्ड जीतने के बाद किया ट्वीट
अवनि ने ट्वीट किया, चेटियारो 2022 की आर2 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक और भारत का पहला पेरिस2024 कोटा हासिल करने पर गर्व है. पैरालंपिक के बाद मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता. मेरा समर्थन करने वाले सभी को धन्यवाद. निशानेबाजी पैरा खेल ने ट्वीट किया, अवनी लेखरा, आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में नयी विश्व रिकॉर्ड धारक. भारतीय निशानेबाज ने चेटियारो 2022 विश्व कप में 250.6 अंक के साथ पिछला रिकॉर्ड (249.6) तोड़ा. अवनी ने पिछले साल अगस्त में टोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता और पैरालंपिक में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.