आगराः जंपिंग करते समय हाईटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट, ऊंचाई से गिरने पर कमांडो की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर में तैनात कमांडो अंकुर शर्मा सुबह तड़के पैराशूट जंपिंग कर रहे थे. मलपुरा के ड्रॉप जोन से कुछ दूरी पर कमांडो अंकुर शर्मा का पैराशूट उड़ते हुए हाईटेंशन लाइन में उलझ गया. करीब 20 मिनट तक अंकुर हाईटेंशन लाइन पर लटके रहे.
आगराः यूपी के आगरा में बड़ा हादसा हो गया है. पैराशूट जंपिंग कर रहा कमांडो पैराशूट समेत हाईटेंशन लाइन में उलझ गया. इसके बाद कमांडो ऊंचाई से जमीन पर आकर गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घायल कमांडो को क्षेत्रीय लोगों पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पैराशूट जंपिंग हाइटेंशन लाइन में उलझा
जम्मू-कश्मीर में तैनात कमांडो अंकुर शर्मा सुबह तड़के पैराशूट जंपिंग कर रहे थे. मलपुरा के ड्रॉप जोन से कुछ दूरी पर कमांडो अंकुर शर्मा का पैराशूट उड़ते हुए हाई टेंशन लाइन में उलझ गया. करीब 20 मिनट तक अंकुर हाईटेंशन लाइन पर लटके रहे. अंकुर शर्मा ने पैराशूट के अटकने के बाद ऊपर से ही जमीन पर छलांग लगा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके मुंह से खून निकलने लगा.
Also Read: आगरा: कोर्ट में 24 गवाह मुकरने से हर्ष फायरिंग का आरोपी बरी, गोली लगने से हुई थी युवक की मौत
कमांडो अंकुर शर्मा की इलाज के दौरान मौत
मौके पर मौजूद फॉरेन सिंह पुत्र निरंजन सिंह अपने भाई महेंद्र सिंह पास में ही खेत में काम कर रहे थे. जब उन्होंने जलते हुए पैराशूट को नीचे गिरते हुए देखा. तो वह लोग मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि अंकुर शर्मा गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे. और दर्द से कराह रहे थे. इसके बाद दोनों लोगों ने अंकुर को कंधे पर बिठाया और अस्पताल के लिए लेकर जाने लगे.दोनों भाइयों ने अंकुर शर्मा को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान कमांडो अंकुर शर्मा की मौत हो गई है.