15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Subhash Chandra Bose Jayanti: बंगाल आगे आये, अपना गौरव बढ़ाये, देश का गौरव बढ़ाये, नेताजी की तरह संकल्पों को पूरा करने तक रुकना नहीं है

Subhash Chandra Bose Jayanti LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार (23 जनवरी) को कोलकाता में काफी गहमागमी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एक मंच पर नजर आ सकती हैं. विक्टोरिया मेमोरियल और नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम का न्योता ममता बनर्जी को भी भेजा गया है. ममता बनर्जी की पार्टी नेताजी की जयंती पर देशनायक दिवस मना रही है, तो भारत सरकार पराक्रम दिवस मना रहा है. नेताजी की जयंती और उससे जुड़े तमाम कार्यक्रमों से अपडेट रहने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

जय हिंद के नारे के साथ विक्टोरिया मेमोरियल पर पराक्रम दिवस का हुआ समापन

बंगाल आगे आये, अपना गौरव बढ़ाये, देश का गौरव बढ़ाये, नेताजी की तरह हमें भी अपने संकल्पों को पूरा करने तक रुकना नहीं है

भारत पर कितना गौरव होता नेताजी को

नेताजी होते, तो उन्हें कैसा लगता जब वह देखते कि वैक्सीन जैसे आधुनिक समाधान भारत खुद तैयार कर रहा है. इतनी बड़ी महामारी से भारत खुद लड़ रहा है. वैक्सीन से दुनिया के अन्य देशों की भारत मदद कर रहा है, तो उन्हें कितना गर्व होता.

एलएसी से एलओसी तक सशक्त भारत का अवतार दुनिया देख रही है

अगर आप खुद के लिए सच्चे हैं, तो आप दुनिया के लिए गलत नहीं हो सकते : मोदी

नेताजी ने कहा था कि अगर आप खुद के लिए सच्चे हैं, तो आप दुनिया के लिए गलत नहीं हो सकता. हमें दुनिया के लिए बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने होंगे. कुछ भी कमतर नहीं. जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट वाले उत्पाद.

आत्मसंकल्प से पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य

नेताजी ने कहा था कि हमारे पास वो उद्देश्य और शक्ति होनी चाहिए, जो हमें साहस और वीरतापूर्वक तरीके से शासन करने के लिए प्रेरित करे. आज हमारे पास उद्देश्य भी और शक्ति भी. आत्मनिर्भर भारत का हमारा लक्ष्य, हमारे आत्मसंकल्प से पूरा होगा.

किसी को बुलाकर अपमान करना ठीक नहीं : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी को बुलाकर उसका अपमान करना ठीक नहीं.

हर साल नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनायेंगे : नरेंद्र मोदी

बंगाल के महापुरुषों ने सुधारों की नींव रखी

स्वामी रामकृष्ण परमहंस, चैतन्य महापुरुष, अरविंदो, स्वामी विवेकानंद जैसे संतों ने इस पुण्य भूमि को त्याग, सेवा और अध्यात्म से अलौकिक बनाया. ईश्वरचंद्र विद्यासागर, राजाराम मोहन राय, हरिश्चंद्र ठाकुर जैसे अनेक महापुरुषों ने समाज सुधार करके देश में नयी सुधारों की नींव रखी.

मोदी ने रवींद्रनाथ, बंकिम चंद्र, शरतचंद्र को याद किया

बालक सुभाष को नेताजी बनाने वाले, उनके जीवन को तप-त्याग और तितिक्षा से भरने वाले बंगाल की इस पुण्य भूमि को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, शरतचंद्र जैसे महापुरुषों ने इस पुण्य भूमि को राष्ट्रभक्ति की भावना से भरा.

नेताजी ने कहा था, मैं तुमसे आजादी मांगूंगा नहीं, छीनकर लूंगा : मोदी

नेताजी ने दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के सामने तनकर कहा था कि मैं तुमसे आजादी मांगूंगा नहीं, छीनकर आजादी लूंगा. आज के दिन नेताजी का जन्म नहीं हुआ था. भारत के आत्मगौरव का जन्म हुआ था.

नेताजी ने आजाद भारत के सपने को नयी दिशा दी

125 वर्ष पहले आज के ही दिन मां भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था, जिसने आजाद भारत के सपने को नयी दिशा दी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम सुनते ही एक नयी ऊर्जा का संचार होता है: पीएम मोदी

विकट से विकट परिस्थिति में भी इतना हौसला और साहस मिल जाता है कि दुनिया की बड़ी से बड़ी चुनौती ठहर जाती है. मैं आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चरणों में अपना शीष झुकाता हूं. उन्हें नमन करता हूं. नमन करता हूं उस मां को. ब्रह्मा देवी जी को, जिन्होंने नेता जी को जन्म दिया.

प्रधानमंत्री ने नेताजी की 125वीं जयंती पर स्मारक डाक टिकट जारी किये

ऊषा उत्थुप की प्रस्तुति ‘एकला चलो रे...’

नेताजी की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस का आयोजन चल रहा है. मशहूर पॉप सिंगर ऊषा उत्थुप ने रवींद्र नाथ टैगोर के गीत ‘एकला चलो रे...’ की प्रस्तुति दी.

पीएम ने विक्टोरिया मेमोरियल का दौरा किया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्टोरिया मेमोरियल का दौरा किया. उनके साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं.

प्रधानमंत्री ने नेताजी भवन का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता पहुंचने के बाद नेताजी भवन का दौरा किया. इसके बाद वह नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे. यहां 21वीं सदी में ‘नेताजी की विरासत का पुन:अवलोकन’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. वहां कलाकारों की ओर से एक प्रदर्शनी लगायी गयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी पहुंच गये हैं. थोड़ी देर में वह पराक्रम दिवस को संबोधित करेंगे.

रेस कोर्स मैदान में हेलीपैड पर उतरे पीएम मोदी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच गये हैं. रेस कोर्स मैदान में उनका हेलीकॉप्टर उतरा. राज्यपाल जगदीप धनखड़ व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां से सबसे पहले एल्गिन रोड स्थित नेताजी के आवास जायेंगे. उसके बाद नेताजी जयंती पर नेशनल लाइब्रेरी व विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे, पराक्रम दिवस को संबोधित करेंगे

ममता बनर्जी के बाद अब प्रधानमंत्री जायेंगे नेताजी भवन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोलकाता स्थित नेताजी भवन जायेंगे. यह जानकारी नेताजी के परिवार के सदस्य सुगत बसु ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह में बेहतर आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आयीं थीं. कुछ देर पहले पीएमओ से फोन आया कि प्रधानमंत्री दोपहर में नेताजी भवन आना चाहते हैं.

कोलकाता को भी भारत की राजधानी बनाया जाये

ममता बनर्जी ने कोलकाता को भारत की एक राजधानी बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में कोलकाता ही देश की राजधानी होती थी. दिल्ली में क्या है? दिल्ली में तो अधिकतर बाहरी लोग रहते हैं. हालांकि, वहां के लोग अच्छे हैं. वहां का मुख्यमंत्री अरविंद भी अच्छा है. उसे भी केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही.

भारत के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने रेड रोड में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास को भूल जाने से काम नहीं चलेगा. इतिहास नये सिरे से नहीं लिखा जाता. इतिहास को समझना पड़ता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे आवेग हैं, हमारे चिंतन, मनन, दर्शन हैं.

योजना आयोग को वापस लाना होगा, ममता बनर्जी की मांग

ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जिस योजना आयोग की शुरुआत की थी, उस योजना आयोग को फिर से स्थापित करना होगा.

केंद्र और राज्य के बीच संवाद खत्म हो रहा है

ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र और राज्य के संबंध खत्म हो गये हैं. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें बात नहीं कर पातीं. पहले हम अपने अधिकारियों के साथ योजना आयोग के दफ्तर में जाते थे. अपनी योजनाओं के बारे में उनसे चर्चा करते थे. आज वो माहौल नहीं है. केंद्र-राज्य सहयोग खत्म हो रहा है. दोनों के बीच का संवाद खत्म हो रहा है.

नेताजी के योजना आयोग को खत्म करके नीति आयोग बना दिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने योजना आयोग की स्थापना की थी. इस सरकार ने उसे खत्म करके नीति आयोग बना दिया. नीति आयोग बना सकते थे, लेकिन इसके लिए प्लानिंग कमीशन को खत्म करने की क्या जरूरत थी.

वीर योद्धा ही नहीं, देश के सच्चे सपूत थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस : ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक वीर योद्धा ही नहीं थे. उन्होंने अंडमान में जाकर शहीद द्वीप एवं स्वराज्य द्वीप पर तिरंगा फहराया था. उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. वह देश के सच्चे सपूत थे.

बंगाल से हुआ था स्वतंत्रता संग्राम का सूत्रपात

पश्चिम बंगाल से स्वतंत्रता संग्राम का सूत्रपात हुआ था. 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम बंगाल से शुरू हुआ था. मंगल पांडेय ने बैरकपुर में इसका आगाज किया. नेताजी की लड़ाई से अंग्रेज भयभीत हो गये थे. इसलिए उन्हें हटा दिया गया.

नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करना होगा

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करना ही होगा.

देश के चार कोने में चार राजधानी होनी चाहिए : ममता बनर्जी

मोदी सरकार के पराक्रम दिवस पर ममता का कटाक्ष, क्या है पराक्रम?

बंगाल कभी शीश नहीं झुकायेगा, सिर ऊंचा करके चलना जानता है बंगाल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को जानना होगा, रेड रोड में बोलीं ममता बनर्जी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को जानना होगा. रेड रोड में बोलीं ममता बनर्जी. उन्होंने कहा कि सभी धर्म, जाति एवं प्रांत के नेता थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस. अंग्रेजों की डिवाइड एंड रूल की नीति को तोड़ने के लिए नेताजी ने काम किया था.

ममता बनर्जी रेड रोड पहुंचीं

Subhash Chandra Bose Jayanti: बंगाल आगे आये, अपना गौरव बढ़ाये, देश का गौरव बढ़ाये, नेताजी की तरह संकल्पों को पूरा करने तक रुकना नहीं है
Subhash chandra bose jayanti: बंगाल आगे आये, अपना गौरव बढ़ाये, देश का गौरव बढ़ाये, नेताजी की तरह संकल्पों को पूरा करने तक रुकना नहीं है 1

ममता बनर्जी रेड रोड पहुंचीं, थोड़ी देर में केंद्र की मोदी सरकार पर बोलेंगी हमला

वामदलों ने भी नेताजी की जयंती मनायी

वामदलों ने भी नेताजी की जयंती मनायी. इस अवसर पर महाजाति सदन से सुबोध मल्लिक स्क्वायर तक एक पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में विमान बोस, सूर्यकांत मिश्र, मोहम्मद सलिम जैसे वाम मोर्चा के शीर्ष नेता शामिल हुए.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट : पराक्रम दिवस मनाने कोलकाता आ रहा हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके कहा है कि पराक्रम दिवस मनाने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता के रास्ते में हूं.

ममता ने बताया, क्यों मना रही हैं देशनायक दिवस

नेताजी भवन में ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी एक दर्शन हैं, उनके जैसे देशप्रेमी बहुत कम हुए. नेताजी का मतलब है एक आवेग. रवींद्रनाथ टैगोर ने सबसे पहले नेताजी सुभाषचंद्र बोस को देशनायक की संज्ञा दी थी. इसलिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार उनकी 125वीं जयंती को देशनायक दिवस के रूप में मना रहा है.

कोलकाता में INA मोनूमेंट के लिए ममता बनर्जी को धन्यवाद

युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के देशनायक दिवस मनाने के फैसले का स्वागत किया है. अभिषेक ने ट्वीट करके ममता बनर्जी सरकार की ओर से राजारहाट में INA मोनूमेंट बनाये जाने के फैसले के लिए ममता को धन्यवाद दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की आजादी के लिए उनके त्याग व समर्पण को हमेशा याद किया जाता रहेगा.

ममता बनर्जी ने शुरू किया 9 किलोमीटर लंबा रोड शो

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 9 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हो चुका है. श्याम बाजार से शुरू हुआ यह रोड शो कोलकाता के रेड रोड तक जायेगा.

Parakram Diwas vs Deshnayak Diwas LIVE: कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार (23 जनवरी) को कोलकाता में काफी गहमागमी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एक मंच पर नजर आ सकती हैं. विक्टोरिया मेमोरियल और नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम का न्योता ममता बनर्जी को भी भेजा गया है. ममता बनर्जी की पार्टी नेताजी की जयंती पर देशनायक दिवस मना रही है, तो भारत सरकार पराक्रम दिवस मना रहा है. नेताजी की जयंती और उससे जुड़े तमाम कार्यक्रमों से अपडेट रहने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें