Tokyo Paralympic 2020 : टोक्यो में आज से पैरालंपिक खेलों की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन चंद घंटों पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थांगवेलु (Mariyappan Thangavelu) उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक नहीं होंगे. बल्कि उनकी जगह भाला फेंक के एथलीट टेक चंद लेंगे.
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के चलते ध्वजवाहक से हटे मरियप्पन
मरियप्पन के ध्वजवाहक से हटने के पीछे कारण है कि टोक्यो की उड़ान के दौरान वो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गये थे. यही कारण है कि उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक नहीं बन पाएंगे और उनकी जगह रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता टेक चंद भारतीय ध्वजवाहक होंगे.
मरियप्पन पांच अन्य भारतीयों के साथ के क्वारेंटिन पर हैं. चक्का फेंक के एथलीट विनोद कुमार भी इसी कारण से उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारत के दल प्रमुख गुरशरण सिंह ने कहा, हमें तोक्यो पैरालंपिक कोरोना नियंत्रण कक्ष से अभी सूचना मिली कि हमारे छह पैरा खिलाड़ियों का टोक्यो तक की यात्रा के दौरान संक्रमित व्यक्ति से करीबी संपर्क रहा.
उन्होंने कहा, इन छह में से मरियप्पन और विनोद कुमार सबसे करीबी संपर्क पाये गये. यह खेदजनक है कि मरियप्पन उद्घाटन समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे जबकि वह ध्वजवाहक थे. उनकी जगह अब टेक चंद ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभालेंगे. सिंह ने हालांकि कहा कि मरियप्पन और विनोद दोनों अपनी स्पर्धाओं में भाग लेंगे क्योंकि उनका परीक्षण निगेटिव आया है.