Tokyo Paralympics 2020: भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो रवाना, देखें पूरा शेड्यूल
Tokyo Paralympics 2020 : पैरालंपिक खिलाड़ियों का पहला दल बुधवार को टोक्यो के लिए रवाना हो गया है. जिसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु (mariyappan thangavelu) भी शामिल हैं.
Paralympics 2020 : पैरालंपिक खिलाड़ियों का पहला दल बुधवार को टोक्यो के लिए रवाना हो गया है. जिसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु (mariyappan thangavelu) भी शामिल हैं.
पहले दल में कुल आठ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ शामिल हैं. पहले दल को विदाई देने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: VIDEO: मेडल जीतने के बाद भी रवि दहिया से खुश नहीं हैं पीएम मोदी, मिलते ही कर दी बड़ी शिकायत
मरियाप्पन के अलावा टेक चंद और विनोद कुमार भी इस दल में शामिल थे. पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने इस मौके पर कहा , पूरा देश , माननीय प्रधानमंत्री और खेलमंत्री आज हमारी हौसलाअफजाई कर रहे हैं. पैरालम्पिक जा रहा हर खिलाड़ी पहले ही से विजेता है. मैं उन्हें शुभकामना देती हूं.
व्हीलचेयर पर जा रहे खिलाड़ियों को पहली बार स्वयम इंडिया ने विशेष वाहन मुहैया कराये जिससे उनका आवागमन आसान हो गया. इसे रेवाड़ी से आये टेक चंद और नोएडा से आई मलिक ने इस्तेमाल किया.
भारत का दूसरा दल बुधवार की शाम को रवाना होगा जिसमें पीसीआई अध्यक्ष समेत 14 लोग हैं. पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे और भारत 25 अगस्त को अपने अभियान का आगाज करेगा. पैरालंपिक का समापन 5 सितंबर को होगा.