पारसनाथ बचाओ महाजुटान आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, CCTV और ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नजर, 13 मजिस्ट्रेट तैनात
पारसनाथ बचाओ महाजुटान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. बड़ी संख्या में भीड़ की सूचना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं. न केवल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, बल्कि ड्रोन कैमरे से भी सभा स्थल एवं आसपास के इलाकों पर नजर रखी जाएगी. इतना ही नहीं, 13 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.
गिरिडीह, राकेश सिन्हा. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि पारसनाथ बचाओ महाजुटान कार्यक्रम को लेकर मधुबन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए सभा स्थल एवं रैली पर निगरानी रखने के लिए चार ड्रोन कैमरे और सभा स्थल की चारों तरफ एवं रैली में जाने-आने के क्रम में चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर दस सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. विधि व्यवस्था को लेकर कुल 13 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पारसनाथ बचाओ महाजुटान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. बड़ी संख्या में भीड़ की सूचना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं. न केवल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, बल्कि ड्रोन कैमरे से भी सभा स्थल एवं आसपास के इलाकों पर नजर रखी जाएगी. इतना ही नहीं, 13 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. इससे पहले सोमवार को फ्लैग मार्च भी निकाला गया.
हर मोड़ पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
मधुबन मोड़ में इंद्रजीत महतो, बिरनगड़ा मोड़ में राकेश कुमार, फॉरेस्ट बैरियर के पास अमित कुमार सिन्हा, कालीकुंड मंदिर के पास मंजर हुसैन, पारसनाथ मंदिर के पास मनवर अंसारी, थाना गेट के पास अजीत कुमार चौधरी, तलहटी प्रवेश द्वार पर रामनरेश सिंह, पानी टंकी पार्किंग स्थल के पास सिमोन हांसदा, फुटबॉल मैदान पार्किंग स्थल के पास सौगत मंडल, भिरंगी मोड़ के पास महादेव प्रसाद, हनुमान मंदिर बैरियर के पास नवल किशोर प्रसाद, सत्कार भवन के पास नौशाद अली और जल मंदिर के पास राजू साह को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.
Also Read: पारसनाथ बचाओ महाजुटान 10 जनवरी को, सालखन मुर्मू पहुंचे मधुबन, पुलिस ने किया प्लैग मार्च
महाजुटान को लेकर प्रशासन मुस्तैद
आपको बता दें कि प्रशासन को जानकारी मिली है कि इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, विधायक लोबिन हेम्ब्रम एवं अन्य राजनीतिक दल के नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचेंगे. प्रशासन को सूचना है कि संथाल परगना, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, कोल्हान एवं आस-पास के करीब 20 से 25 हजार लोग कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.