मधुबन (गिरिडीह), भोला पाठक. झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन में मंगलवार को पारसनाथ बचाओ महाजुटान का आयोजन किया गया. इसमें बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, सालखन मुर्मू, सिकंदर हेंब्रम एवं जयराम रमेश समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. सभा को संबोधित करते हुए बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर 24 फरवरी को झारखंड बंद रहेगा. सत्र के दौरान भी वे सदन में इस मामले को उठाएंगे.
24 फरवरी को बुलाया झारखंड बंद
झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. पारसनाथ बचाओ महाजुटान को लेकर न सिर्फ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, बल्कि ड्रोन से भी नजर रखी जा रही थी. मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम सभा को संबोधित करते हुए गरजे. उन्होंने 24 फरवरी को झारखंड बंद बुलाया है.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
गिरिडीह के मधुबन में आयोजित पारसनाथ बचाओ महाजुटान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों से लोग पहुंच रहे थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस कार्यक्रम को लेकर मधुबन बाजार की कई दुकानें बंद थीं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात थे. पारसनाथ पर्वत पर यात्री पैदल चढ़ाई कर रहे थे. बाइक ओर डोली से कोई नहीं चढ़ रहा था.
जैन समाज के एक व्यक्ति पर लगाया गंभीर आरोप
पारसनाथ बचाओ महाजुटान कार्यक्रम के दौरान मंच से पारसनाथ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक सिकंदर हेंब्रम ने जैन समाज के एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाया. सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि ऐसे व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे.