Viral Video: दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना आज हर छात्र का सपना रहता है. अच्छे अंक हासिल करने के लिए कई माता-पिता भी अपने बच्चों पर लगातार अच्छे नंबरों का प्रेशर बनाते हैं. अगर बच्चे अच्छे अंक लाकर सफल हुए तो कोई बात नहीं, नहीं को कम अंक हासिल करने वाले कई बच्चे अकसर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. पिछले दिनों मुंबई से एक वीडियो वायरल होता दिखा, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो में माता-पिता अपने बेटे के दसवीं कक्षा में आए 35 प्रतिशत नंबरों का जश्न मना रहे हैं. यह वीडियो शेयर किया है आईएएस अवनीश शरण ने. आइए जानें क्यों वायरल हो रहा है ये वीडियो
मुंबई के रहने वाले 10वीं के एक छात्र ने परीक्षा में 35% मार्क्स हासिल किए.
लेकिन उसके माता-पिता ने दुखी या नाराज होने की बजाय उसकी सफलता को सेलिब्रेट किया. pic.twitter.com/fAa6szayiF
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) June 8, 2023
आईएएस अवनीश शरण द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है – ‘मुंबई के रहने वाले 10वीं के एक छात्र ने परीक्षा में 35 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं लेकिन उसके माता-पिता दुखी या नाराज होने की जगह सेलिब्रेट कर रहे हैं.’ इस ट्वीट पर भी लोगों का तरह-तरह से रिस्पांस देखने को मिल रहा है. एक यूजर का कहना है कि मार्क्स ही मैटर करते हैं. वहीं कुछ लोग माता-पिता के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विशाल नाम का यह छात्र अपने पैरेंट्स के साथ कक्षा 10 में पैंतीस प्रतिशत अंक आने पर खुश हो रहा है. विशाल के साथ-साथ उनके माता-पिता भी खुश दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि इसके पहले भी आईएएस (IAS) अवनीश शरण ने नंबरों की होने वाली दौड़ से बचने के लिए और स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए अपने अंकों की डिटेल्स भी शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट पर एक ट्विट करके बताया था कि 10वीं में उन्होंने 44.7% और 12वीं में 65% अंक हासिल किए थे. इसके अलावा, ग्रेजुएशन में भी वे 60% मार्क्स लेकर ही आए थे.