23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता का मंत्र, यहां पढ़ें पूरी अपडेट्स

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा 2024 के सातवें संस्करण में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत किए. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. परीक्षा पे चर्चा के लिए 205.62 लाख से अधिक छात्रों, 14.93 लाख से अधिक शिक्षकों और 5.69 लाख से अधिक अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है. यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय, प्रधान मंत्री कार्यालय, पीआईबी सहित अन्य के सोशल मीडिया पेजों पर प्रसारित किया गया. इस कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए आप इस लाइव सेक्शन के साथ जुड़े रहें.

लाइव अपडेट

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: पीपीसी कब और कहां देखें

YouTube: https://youtube.com/watch?v=gpO3N_voAaE…

Facebook: https://business.facebook.com/events/228393920327665/…

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: पीएम मोदी ने दिए अपनी सकारात्मक का मंत्र

सवाल - हम आपकी तरह सकारात्मक कैसे हो सकते हैं?

जवाब- पीएम मोदी ने कहा - मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं. मैं हर परिस्थिति को हैंडल करने का नया तरीका ढूंढता हूं. मैं याद रखता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं. मुझे कभी नहीं लगता मैं अकेला हूं. मुझे लगता है कि मेरा देश सामर्थ्‍यवान है. ये मेरा सोचना का मूलभूत तरीका है. मुझे कभी नहीं लगता है कि मैं अकेला हूं, मुझे हमेशा पता होता है कि मेरा देश और लोग सामर्थ्यवान है. हम हर चुनौती को पार कर जाएंगे.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: सोशल मीडिया का करें सही इस्तेमाल

सवाल : मोबाइल व सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कैसे करें?

जवाब- पीएम मोदी ने कहा परिवार में कुछ नियम होने चाहिए. खाना खाते समय कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न प्रयोग करने का नियम बनाएं. घर में नो गैजेट जोन बनाना चाहिए. स्वविवेक से मोबाइल का इस्तेमाल करें. नियम बनाना चाहिए कि खाना खाते समय डाइनिंग टेबल पर कोई गैजेट नहीं होगा. मोबाइल का इस्तेमाल करें. टेक्नोलॉजी से दूर नहीं भाग सकते, लेकिन उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए. स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपने पैरेंट्स को बताएं कि मोबाइल पर क्या-क्या उपलब्ध है. मोबाइल स्क्रीन का पासवर्ड परिवार के सभी सदस्य को पता होने चाहिए.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: टेंशन को दूर भगाइए

हमें निर्णायक बनने की आदत विकसित करनी चाहिए. किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए. अगर कोई भ्रम है तो हमें उस पर बात करनी चाहिए, उसे सुलझाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. टेंशन नहीं लेना चाहिए.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: पैरेंट्स को कैसे विश्वास दिलाएं

सवाल- पैरेंट्स को कैसे विश्वास दिलाएं कि हम मेहनत कर रहे हैं?

जवाब- एक विद्यार्थी होने के नाते जरूर सोंचे कि जो आपने अपने पैरेंट्स को कहा है क्या आप उसका पालन कर रहे हैं. यदि ऐसा करते हैं तो उनका आप पर विश्वास बनेगा. इसी प्रकार माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों के साथ खुलापन रखना चाहिए. अपने बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंद्विता के बीज कभी न बोएं. बल्कि भाई-बहनों को एक-दूसरे के लिए प्रेरणा बनना चाहिए. यदि बच्चे को समझ में न आए तो उन्हें हतोत्साहित न करें. अच्छे नंबर लाने वाले छात्र पर ही फोकस न करें बल्कि सभी छात्र-छात्रा का आत्मविश्वास बढ़ाएं. अपने सभी कार्यों और अध्ययन में प्रतिबद्ध और निर्णायक बनने का प्रयास करें.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: स्ट्रीम चुनने की दुविधा को दूर करने के लिए दिए ये टिप्स

सवाल: स्ट्रीम चुनने की दुविधा और चयन में दबाव को कैसे दूर करें?

जवाब: पीएम मोदी ने कहा कि अक्सर छात्र-छात्राएं दूसरे के सलाह पर निर्भर होते हैं. दुविधा और अनिर्णायकता सबसे बुरी स्थिति है. अपने करियर के लिए निर्णय लेने से पहले सबसे पहलुओं की जांच करनी चाहिए. हम अपने आप को कम नहीं आंकनी चाहिए, जो भी चुने उसके लिए पूरी लगन से जुट जाना चाहिए.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: अच्छी प्रैक्टिस से मिलेगा फायदा

पीएम मोदी ने कहा, जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे, आप उतने ही अधिक आश्वस्त हो जायेंगे. पानी कितना भी गहरा क्यों न हो, जो तैरना जानता है वह पार हो ही जाता है. उसी तरह, प्रश्न पत्र कितना भी कठिन क्यों न हो, यदि आपने अच्छी प्रैक्टिस की है, तो आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपके आसपास कौन क्या कर रहा है, इस पर ध्यान देना बंद करें. अपना 'फोकस ऑन यू' रखें. आप क्या हैं, आप क्या करते हैं और आप क्या अभ्यास करते हैं, यही आपका भविष्य तय करेगा.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: स्वस्थ शरीर बहुत जरूरी

सवाल- व्यायाम के साथ-साथ पढ़ाई को कैसे मैनेज करें?

जवाब- स्वस्थ शरीर बहुत जरूरी है. संतुलित आहार लें. एक तरह का भोजन ना करें. रोजाना व्यायाम करना चाहिए. पढ़ाई के साथ-साथ 5-10 मिनट फिजिकल एक्टिविटी होनी चाहिए. जैसे मोबाइल को रिचार्ज करना होता है वैसे ही शरीर को भी रिचार्ज करने की जरूरत होती है. आपमें से बहुत सारे छात्र मोबाइल फोन का उपयोग करते होंगे. कुछ लोग होंगे जिन्हें घंटों तक मोबाइल फोन की आदत हो गई होगी. मोबाइल जैसी चीज जिसे रोजमर्रा देखते हैं उसे भी चार्ज करना पड़ता है. अगर मोबाइल को करना पड़ता है तो इस शरीर को करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए? स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है. समय से सोने की जरूरत होती है. कम नींद स्वास्थ्य के लिए अनुचित है.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: जीवन में प्रतियोगिता होनी चाहिए

सवाल- पीअर प्रेशर, कॉम्पटीशन से चिंता से कैसे बचे?

पीएम का जवाब: पीएम मोदी ने कहा जीवन में प्रतियोगिता होनी चाहिए लेकिन यह हेल्दी कॉम्पटीशन होना चाहिए. माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य अपने बच्चे की किसी से तुलना न करें.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: परीक्षा के दौरान होने वाली तनाव को ऐसे करें दूर 

सवाल- छात्रा ने पीएम मोदी से सवाल किया कि पेपर खत्म होने के आखिरी कुछ मिनट में घबरा जाती हूं. इस स्थिति में खुद को कैसे संभालूं.

सवाल- परीक्षा के दौरान छात्र घबरा जाते हैं, ऐसे में इन गलतियों से कैसे बचा जाएं?

जवाब- परीक्षा के दौरान तनाव को कम करने के लिए पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों को मस्ती में जीने दीजिए. परीक्षा के दौरान पैरेंट्स अपने बच्चे के साथ सामान्य दिनों की तरह बर्ताव करें. छात्र परीक्षा कक्ष में जाने के बाद स्वयं को पहले नॉर्मल करें. डीप ब्रीदिंग कर सकते हैं. सबसे पहले पूरा प्रश्न पेपर पढ़ें. एग्जाम में लिखने के लिए तैयार करना होगा और आज के टाइम में बहुत कम लोग लिखने की आदत रखते हैं. एग्जाम में सबसे बड़ी चैलेंज होती है लिखना. अगर लेखन की शैली को मजबूत कर लिए तो फिर आप एग्जाम में प्रेशर फिल नहीं करेंगे.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: पीएम मोदी बोले- टीचर का काम जिंदगी को संवारना है

सवाल- परीक्षा के समय तनाव को कम करने में शिक्षकों की क्या भूमिका होनी चाहिए?

जवाब- संगीत के टीचर पूरी स्कूल के तनाव को खत्म कर सकते हैं. किसी भी टीचर के मन में जब यह विचार आता है कि इस तनाव को कैसे दूर करें. टीचर के मन में परीक्षा का कालखंड का है. सबसे पहले वह नाता ठीक करना चाहिए. शिक्षकों का छात्रों के साथ नाथा पहले दिन से ही अच्छा रहेगा तो शायद परीक्षा के दिनों में वह तनाव की नौबत नहीं आएगी. टीचर का काम जिंदगी को संवारना है और वही परिवर्तन लाता है. छात्रों पर दबाव कम करने के लिए, विशेष रूप से परीक्षा के दौरान, शिक्षकों को छात्रों के साथ जुड़ना चाहिए और शुरुआत से ही उनके साथ एक सकारात्मक बंधन बनाना चाहिए ताकि वे सहज महसूस करें. शिक्षकों को पाठ्यक्रम से परे छात्रों के साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें छोटी गलतियों को भी सुधारने में मदद मिलेगी. शिक्षक-छात्र संबंध की भूमिका सर्वोपरि है. एक शिक्षक का कर्तव्य अपने छात्र के जीवन का उत्थान करना है.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: पीएम मोदी ने दी सफलता का मंत्र

पीएम मोदी ने कहा कि इच्छाशक्ति से हम दबाव के बावजूद सफलता हासिल कर सकते हैं. हमें दबाव से निपटने की कला को जल्दबाजी में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे लागू करना चाहिए. दबाव संभालना सिर्फ विद्यार्थी का काम नहीं है; इस प्रक्रिया को आसान बनाने की जिम्मेदारी घर पर शिक्षकों और अभिभावकों पर भी है.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: भारत के भविष्य पर चर्चा

'परीक्षा पे चर्चा' 2024 में पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी उस स्थान पर आये हैं जहां प्रारंभ में विश्व के सभी महान नेताओं ने दो दिन बैठकर विश्व के भविष्य पर चर्चा की थी. आज आप उस जगह पर हैं और भारत के भविष्य पर चर्चा कर रहे हैं.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: हर प्रकार के प्रेशर से निपटने के लिए तैयार करना होगा 

पीएम मोदी ने एक छात्रों के प्रश्न के जवाब में कहा कि हमें स्वयं को हर प्रकार के प्रेशर से निपटने के लिए तैयार करना होगा.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: परीक्षा के दबाव को समझना होगा

छात्रों के सवाल: परीक्षा के दौरान आस-पास के लोगों, सामाजिक और सांस्कृतिक दबाव को कैसे दूर करें?

पीएम मोदी का जवाब: हमे सबसे पहले अपने आप को दबाव को समझना होगा. दबाव अलग-अलग प्रकार के होते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता का मंत्र, यहां पढ़ें पूरी अपडेट्स
Pariksha pe charcha 2024: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता का मंत्र, यहां पढ़ें पूरी अपडेट्स 1

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को पीएम मोदी कर रहे संबोधित, कहा- मेरी भी परीक्षा

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2024 को पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा होती है. परीक्षा पे चर्चा में शामिल हों! देश भर के छात्रों से जुड़ना बहुत अच्छा है.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: छात्रों ने दी कार्यक्रम की प्रस्तुति

पीएम मोदी के संबोधन से पहले छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने क्या कहा

शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने छात्रों से कहा कि आप ही के कंधों के बलबूते यह देश विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम अब एक देश व्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: पीएम मोदी जल्द ही करेंगे संबोधित

पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रगति मैदान पहुंच गए हैं. पीएम मोदी जल्द ही यहां 'परीक्षा पे चर्चा' के 7वें संस्करण को संबोधित करेंगे.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू, यहां से देखें वीडियो

परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है. शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर https://www.youtube.com/watch?v=gpO3N_voAaE इसे मोबाइल से लाइव देख सकते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल पर छात्रों से संवाद कर रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले पीएम छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल पर छात्रों से संवाद कर रहे हैं.

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता का मंत्र, यहां पढ़ें पूरी अपडेट्स
Pariksha pe charcha 2024: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता का मंत्र, यहां पढ़ें पूरी अपडेट्स 2

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार

माता-पिता और शिक्षक अपने पसंदीदा गुरु और मित्र, प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए उत्साह और ऊर्जा का स्तर चरम पर है.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: दो करोड़ से अधिक छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए 2 करोड़ से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसके अलावा 20 लाख से अधिक पैरेंट्स और टीचर्स ने भी रजिस्ट्रेशन किया है.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा

कुछ ही देर में पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा होगी. इसके लिए पूरी तरह से तैयार है और उत्साहित हैं.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: 11 बजे शुरू होगी परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा 2024 सुबह 11 बजे शुरू होगी. इवेंट देखने का सीधा लिंक जल्द ही यहां साझा किया जाएगा.

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता का मंत्र, यहां पढ़ें पूरी अपडेट्स
Pariksha pe charcha 2024: पीएम मोदी ने छात्रों को दिए सफलता का मंत्र, यहां पढ़ें पूरी अपडेट्स 3

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: यहां देख सकेंगे लाइव

परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण दूरदर्शन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा, सभी प्रमुख निजी चैनल भी इस कार्यक्रम का प्रसारण करेंगे. यह ऑल इंडिया रेडियो मीडियम वेव, एफएम चैनल पर भी लाइव होगा. वैकल्पिक रूप से, दर्शक पीएमओ और शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों, शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और स्वयंप्रभा पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी क्या बोले

कार्यक्रम से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वह "परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों पर सामूहिक रूप से रणनीति बनाने के लिए #ExamWarriors की सबसे यादगार सभा, 'परीक्षा पे चर्चा' का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.

Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी आज छात्रों के साथ करेंगे परीक्षा पे चर्चा, यहां से देख सकेंगे लाइव

Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE: पीएम मोदी करेंगे आज परीक्षा पे चर्चा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के हिस्से के रूप में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, जो सुबह 11 बजे भारत मंडपम, आईटीपीओ, नई दिल्ली में शुरू होगा. यह कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस वर्ष लगभग 4,000 प्रतिभागी पीएम मोदी के साथ बातचीत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें