Pariksha Pe Charcha 2024 के लिए इस दिन तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी डिटेल्स
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Pariksha Pe Charcha 2024: सीबीएसइ से लेकर बिहार बोर्ड तक ने परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बातचीत करेंगे. वे छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनको परीक्षा से संबंधित तनाव को दूर करने सहित अन्य टॉपिक्स पर सुझाव देंगे. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Pariksha Pe Charcha 2024 रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट
रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2024 है. छात्र-छात्राओं के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए शिक्षक और अभिभावक भी पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यक्रम में 6 से 12वीं के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. परीक्षार्थी अपने सवाल 500 शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर भी दे सकते हैं. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कब आयोजित होगा, इस बारे में मंत्रालय द्वारा जल्द ही तिथि की घोषणा की जायेगी. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय हर साल इस कार्यक्रम को आयोजित करता है. यह परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण है.
परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य क्या है
परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है. परीक्षा योद्धाओं को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा देने में सक्षम बनाना है. कौन जानता है, अगला बड़ा अध्ययन सुझाव सीधे हमारे इंटरैक्टिव सत्र से आ सकता है. यह सारी बातें मोदी ने कही है.
Also Read: CAT 2023 Result: इस दिन आएगा कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, यहां से चेक करें लेटेस्ट अपडेट्स
Pariksha Pe Charcha 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
-
ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना है.
-
इस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
-
इसके बाद ‘Pariksha Pe Charcha 2024’ के लिंक पर जाएं.
-
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और self participation पर क्लिक करें.
-
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉग इन करें.
-
आवेदन पत्र भरें और जमा करें.
Also Read: CBSE 12th Sample Paper: सीबीएसई 12वीं के लिए कैसा होगा इतिहास का सैंपल पेपर, यहां से करें डाउनलोड