परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट इस अंदाज में दिखे एकसाथ, फैंस बोले- अरे यार ये स्माइल…

परी और राघव को पैपराज़ी ने रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एकसाथ स्पॉट किया गया. दोनों के चेहरे पर स्माइल थी और दोनों की जोड़ी क्यूट लग रही थी. दोनों एकसाथ कार की ओर बढ़े. राघव चड्ढा के चेहरे पर हमेशा की तरह मुस्कुराहट थी.

By Budhmani Minj | April 2, 2023 7:15 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. खबरें हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. लेकिन इस बारे में दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. कथित तौर पर कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं. अफवाहें हैं कि उनके रोका की तैयारी चल रही है और परिवार जल्द ही तारीखों को ऐलान कर सकता है. इन खबरों के बीच परिणीति और राघव चड्ढा दोनों को एकसाथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाये.

एकसाथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे परी राघव

परी और राघव को पैपराज़ी ने रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एकसाथ स्पॉट किया गया. दोनों के चेहरे पर स्माइल थी और दोनों की जोड़ी क्यूट लग रही थी. दोनों एकसाथ कार की ओर बढ़े. राघव चड्ढा के चेहरे पर हमेशा की तरह मुस्कुराहट थी. विरल भयानी द्वारा शेयर गये इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, अरे यार ये स्माइल. एक और यूजर ने लिखा, अब तो पक्का को गया कि ये शादी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शरमा गई क्या?


काफी सालों से एकदूसरे को जानते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणीति और राघव एक दूसरे से यूके में अपने यूनिवर्सिटी के दिनों में मिले थे और वे सालों से एकदूसरे के घनिष्ठ मित्र रहे हैं. इस साल की शुरुआत में दोनों को पहली बार लंदन में एक इवेंट में साथ देखा गया था. उन्हें अपने अफेयर की खबरों की अफवाहों की पुष्टि या खंडन करना बाकी है. हालांकि AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने हाल ही में दोनों को उन्हें बधाई देकर शादी की पुष्टि की. वहीं परी के को-स्टार हार्डी संधू ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.

Also Read: Bholaa BO collection Day 3: भोला ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन अजय देवगन की फिल्म ने की बंपर कमाई, जानें कलेक्शन
परिणीति चोपड़ा का करियर

बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने 2011 की रोमांटिक कॉमेडी लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल के साथ अभिनय की शुरुआत की. इसके लिए उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्य का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. इसके बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों इश्कजादे (2012), शुद्ध देसी रोमांस (2013) और हंसी तो फंसी (2014) में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रशंसा बटोरी. इश्कजादे के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इसके वो दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version