Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा 23 सितंबर को राजस्थान में शादी करने वाले हैं. बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी और उनकी शादी की खबरें शहर में चर्चा का विषय बन गई हैं. दोनों ने मई 2023 में दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी. फैंस कपल की वेडिंग को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. परी को वेडिंग आउटफिट में देखने के लिए कोई इंतजार नहीं कर सकता है. कपल की वेडिंग काफी यूनिक और खास होगी, जो पूरा राजा-महराजा वाली फील देगी. आइये जानते हैं कब से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होंगे और वेन्यू में क्या कुछ खास रहेगा.
लीला पैलेस में होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी. पिछोला झील पर बना ये लग्जरी होटल काफी लैविश है, जिसमें गेस्ट को काफी अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड के साथ राजा-महराजा का लुक देखने को मिलेगा.
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा का वेव्यू होगा काफी खास
यह भव्य महल उदयपुर का प्रतीक है और आपको संस्कृति और परंपरा का एक आदर्श अनुभव देता है. यह महल स्वादिष्ट भोजन और माहौल के बीच एक आदर्श संतुलन बनाता है. ऐसा लगता है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इस बात पर काफी विचार किया है कि अपनी शादी को खास के साथ-साथ भव्य कैसे बनाया जाए. खैर, लीला पैलेस, जहां परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा की शादी हो रही है, में सिटी पैलेस और पिछोला झील के शानदार सीन्स वाले कमरे हैं.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी में ये होंगे गेस्ट
परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस शादी का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा, रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंड वेडिंग में आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के समकक्ष भगवंत मान और अन्य शामिल होंगे. इसके अलावा उनके बॉलीवुड दोस्त भी शादी का हिस्सा बनेंगे. अभिनेत्री की गेस्ट लिस्ट ज्यादा नहीं है, इसमें लिमिटेड लोग को इनवाइट किया जाएगा. साथ ही पैलेस में नो फोन पॉलिसी होगी.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के प्री-वेडिंग फंक्शन
इंडिया टुडे के अनुसार, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के समारोह जिनमें हल्दी, मेहंदी और महिला संगीत शामिल हैं, 23 सितंबर से शुरू होंगे. ड्रीम वेडिंग के बाद, हरियाणा के गुरुग्राम में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा.
Also Read: Gadar 2 Box Office: बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गदर 2 तैयार, जानें अबतक का कलेक्शन
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की ग्रैंड लोकेशन
कथित तौर पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने दो महीने पहले होटलों की लोकेशन देखने के लिए उदयपुर का दौरा किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास के अलावा आसपास के तीन होटलों में बुकिंग की गई है. वीवीआईपी मेहमानों की महत्व को समझते हुए होटलों का निरीक्षण किया गया है. पुष्टि के बाद शादी की रस्मों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गईं. बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा मेहमानों और 50-60 वीवीआईपी मेहमानों के लिए इंतजाम किया गया है.