कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता के किड स्ट्रीट में स्थित एक होटल के कमरे में मां-बेटी ने नींद की अतिरिक्त गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. घटना बुधवार देर रात की है. होटल कर्मियों से खबर पाकर न्यू मार्केट थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया. वहां महिला को चिकित्सकों ने मृत करार दिया. जबकि गंभीर हालत में वहां पहुंची उसकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृत महिला का नाम पॉली मित्रा (55) है, जबकि अस्पताल में भर्ती उसकी बेटी का नाम इशिता मित्रा (34) है. दोनों महानगर के हरिदेवपुर थानाक्षेत्र में स्थित बनर्जी पाड़ा इलाके की रहनेवाली थी. इसकी सूचना मिलने पर न्यू मार्केट थाने की पुलिस तुरंत पहुंची और पॉली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल के कमरे में उन्हें कुछ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. इससे पता चला कि दोनों ने नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की थी. कमरे में कई दवाएं भी पड़ी मिली है.
Also Read: चिटफंड कंपनी के मालिक कौस्तव राय को बीती रात इडी ने किया अरेस्ट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला 8 जून से किड स्ट्रीट इलाके में अपनी बेटी के साथ एक होटल में रह रही थी. वह कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में रहती हैं. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि पॉली के पति श्वपन मित्रा की छह वर्ष पहले मौत हो गयी थी. पॉली मित्रा की आमदनी का कोई श्रोत नहीं था. चार महीने पहले मां-बेटी ने हरिदेवपुर इलाके में अपना घर भी छोड़ दिया था. दोनों मां-बेटी काफी डिप्रेशन में रह रही थी. महिला ने अपने मायके में स्थित 3.5 कट्ठे की जमीन को छह लाख रुपये में बेच दिया था. इसी रुपये से उनका घर खर्च चल रहा था.
Also Read: ‘कालीघाटेर काकू’ का वॉयस सैंपल की जांच करेगी इडी, सुजयकृष्ण की याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज
पुलिस के यह भी पता चला कि हरिदेवपुर इलाके में अपना घर छोड़ने के बाद से महिला पॉली अपनी बेटी के साथ विभिन्न होटलों में रहती थी. गत आठ जून से वह किड स्ट्रीट में इस होटल के कमरे में रह रही थी. जिस कमरे में वह रह रही थी, उसका किराया 4500 रुपये प्रतिदिन का था. पुलिस को होटल के कर्मियों ने बताया कि आत्महत्या के पहले महिला ने 1.98 लाख रुपये अबतक का सारा किराया चुका दिया था. पुलिस को कमरे से अनगिनत दवा के पत्ते मिले हैं. सुसाइड नोट से यह लग रहा है कि मां-बेटी डिप्रेशन में थी. इसके अलावा आर्थिक तंगी से भी वे जूझ रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी कारण दोनों ने यह कदम उठाया हो. पुलिस पॉली की बेटी इशिता की स्थिति में सुधार होने का इंतजार कर रही है. इसके बाद उसका बयान लेकर यह पता चल सकेगा कि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया.