आज से रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगायेगा पार्क स्ट्रीट, बच्चों में टॉफी बांटेंगे सांता क्लॉज
पश्चिम बंगाल में क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके में क्रिसमस का माहौल दिखने लगा है.आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एलेन पार्क से क्रिसमस का उद्घाटन भी कर दिया है.
पश्चिम बंगाल में क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके में क्रिसमस का माहौल दिखने लगा है. फ्लाइओवर से लेकर एलेन पार्क तक रंगबिरंगी लाइटें दिख रही हैं. हालांकि अभी तैयारियां चल रही हैं. आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एलेन पार्क से क्रिसमस का उद्घाटन भी कर दिया है. एलेन पार्क को सजाया जा रहा है. राज्य के क्रिसमस उत्सव की मुख्य आयोजक व वेस्ट बंगाल कमीशन फॉर वूमेन की प्रोफेसर डॉ मारिया फर्नांडीज ने बताया कि इस वर्ष क्रिसमस को लेकर काफी कुछ नया किया जा रहा है. कोरोना महामारी के बाद लोग खुलकर नये वर्ष का स्वागत करने जा रहे हैं. डॉ फर्नांडीज ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी रिमोट से क्रिसमस उत्सव का एलेन पार्क में उद्घाटन किया. इसके बाद पूरा पार्क स्ट्रीट इलाका रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन हो जायेगा. साथ ही वह बंडेल, चंदननगर, नदिया, कृष्णनगर, बारुईपुर, दक्षिण 24 परगना, रानाघाट, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, हावड़ा व हुगली के चर्चों में भी रिमोट से वर्चअली लाइटअप कर क्रिसमस का उद्घाटन करेंगी. इसे पार्क स्ट्रीट के लोग बड़ी एलइडी स्क्रीन पर देख सकेंगे.
Also Read: West Bengal : अनुब्रत मंडल को 7 दिन की पुलिस हिरासत,TMC कार्यकर्ता को मारने का आरोप
चार मुख्य जगहों पर होंगे सांता क्लाॅज
चार सांता क्लाॅज रिक्शों पर पार्क स्ट्रीट में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जो पार्क स्ट्रीट मोड़, ब्रिज के नीचे मेन रोड जाने वाली सड़क, एलेन पार्क के भीतर व बाहर देखे जा सकेंगे. सांता बच्चों को टॉफी देंगे और बच्चे उनके साथ सेल्फी ले सकेंगे.
6 जनवरी तक सजा रहेगा पार्क स्ट्रीट, लोग उठा सकेंगे नये वर्ष का लुत्फ
डॉ फर्नांडीज ने बताया कि 21 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक पार्क स्ट्रीट रंग-बिरंगी लाइटों से सजा रहेगा. इस दौरान लोग नये वर्ष का लुत्फ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी के बाद राज्य के लोग नये वर्ष के स्वागत व फेस्टिव मूड में चले जाते हैं, जो पांच जनवरी तक देखा जा सकता है.
Also Read: भाजपा का दावा सत्ता में आये तो बंगाल की महिलाओं को देंगे 2000 रुपये, मंत्री फिरहाद हकीम ने किया पलटवार
अलग-अलग समुदाय की 30 महिलाएं लगायेंगी फूड स्टॉल
अलग-अलग समुदाय की महिलाओं द्वारा यहां 30 फूड स्टॉल लगाये जायेंगे. यह खास आकर्षक का केंद्र होगा, क्योंकि यहां इसाइयों के घर क्रिसमस के दौरान बनने वाले पकवान उपलब्ध होंगे. फेस्टिव सीजन में लोग घूमना व व्यंजनों का स्वाद लेना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में ये स्टॉल महिलाओं को आत्मनिर्भरता के साथ-साथ नये वर्ष मनाने का भी मौका भी देगा. इस दौरान यहां अलग-अलग तरह के केक, नारियल के पकवान आदि होंगे. ये स्टॉल बुधवार से 23 दिसंबर व फिर 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दोपहर तीन से रात के 9.30 बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान पार्टी सप्ताह भी मनाया जायेगा.
24 व 25 को बंद रहेगा पार्क
सभी लोग 24 दिसंबर को मिड नाइट मास के लिए जायेंगे, तो ऐसे में पार्क बंद रहेगा. उस दिन पार्क स्ट्रीट में कोई स्टॉल या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. सिर्फ म्यूजिक व लाइट रहेगी.
Also Read: बंगाल : राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में एक मंच पर नजर आ सकते हैं मोदी व ममता
रिपोर्ट : नम्रता पाण्डेय कोलकाता