नाकतला उदयन संघ से भी पार्थ चटर्जी का कटा पत्ता, अब मंत्री अरूप विश्वास संभालेंगे मोर्चा
पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा को लेकर क्लबों की तैयारियां शुरु हो गई है.नाकतला उदयन संघ ने अरूप विश्वास को क्लब का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
पश्चिम बंगाल नाकतला उदयन संघ क्लब से पार्थ चटर्जी का पत्ता कट गया है.अब उनकी जगह राज्य के मंत्री अरूप विश्वास आ गये हैं. नाकतला उदयन संघ का जिक्र होता है, तो पार्थ चट्टोपाध्याय का नाम सामने आता है. उनके नेतृत्व में यह पूजा कोलकाता के नामचीन पूजा में शुमार हुई थी. पार्थ दक्षिण कोलकाता में इस लोकप्रिय पूजा की सभी गतिविधियों से निकटता से जुड़े थे. लेकिन पिछले साल पूजा के बाद से तस्वीर बदल गयी है.
अरूप विश्वास को क्लब का प्रमुख किया गया नियुक्त
उनके बिना ही पूजा का आयोजन किया गया. और अब इस क्लब में राज्य के मंत्री का नाम शामिल किया गया है. नाकतला उदयन संघ ने अरूप विश्वास को क्लब का प्रमुख नियुक्त किया है. शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार मामले में तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें तृणमूल सरकार ने कैबिनेट से हटा दिया. गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में फिलहाल जेल में है. ऐसे में नाकतला में दुर्गापूजा की जिम्मेदारी मंत्री अरूप विश्वास को सौंप दी गई है.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: आठ मई तक पुलिस हिरासत में भेजे गये पार्थ चटर्जी सहित अन्य आरोपी
पूर्व शिक्षा मंत्री के बिना ही पूजा का आयोजन
नाकतला उदयन संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में पूजा समारोह में कोई कमी नहीं आयेगी और इस बार भी पूर्व शिक्षा मंत्री के बिना ही पूजा का आयोजन होगा. धूमधाम से खूंटी पूजा हुई. पार्थ को अब लगभग इस क्लब से निकाला जा चुका है. टालीगंज के विधायक और मंत्री अरूप विश्वास को क्लब की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि वह अपने क्षेत्र की सभी पूजा से जुड़े हुए हैं. संयोग से, उनके पास कोई पोर्टफोलियो नहीं है, हालांकि वह सुरुचि संघ पूजा का बहुत ध्यान रखते हैं. अब नाकतला पूजा में भी उन्हें देखा जायेगा.
Also Read: पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने पहनी अंगूठी, जेल सुप्रिटेंडेंट के खिलाफ FIR दर्ज